1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युद्ध के बुरे सपनों से उबरने में सर्फिंग की मदद

२० मई २०११

युद्ध से लौटे अमेरिकी सैनिकों को युद्ध के काले सपनों से बाहर निकालने के लिए एक अनोखी थेरेपी तैयार की गई है. इस थेरेपी में सैनिकों को समुद्र के पानी में सर्फिंग का मजा ले कर सब कुछ भूल जाने के बारे में सिखाया जाता है.

https://p.dw.com/p/11K3W
Chris Tomlinson, right, of the Associated Press, eats a "meal ready to eat," or MRE, at a temporary camp in the desert with U.S. Army soldiers from the A Company 3rd Battalion, 7th Infantry Regiment about 100 miles south of Baghdad March 24, 2003. Tomlinson was among journalists "embedded" with the troops during the war in Iraq. (AP Photo/John Moore)
तस्वीर: AP

मैथ्यू डोएल युद्ध से लौटे एक सिपाही हैं, जो सर्फ थेरेपी में हिस्सा ले रहे हैं. थेरेपी के बारे में वह बताते हैं, "मैं जैसे ही पानी में उतरा, मुझे इससे प्यार हो गया. मैं जब इराक से लौटा तो मेरी किसी भी चीज में रुचि नहीं बची थी. इतना समय दूर रहने के कारण सभी दोस्त भी दूर हो गए थे. और बाहर जाने की भी मेरी पास कोई वजह नहीं होती थी. लेकिन अब मैं बस हर रोज सर्फ करना चाहता हूं."

A U.S. Army soldier from A Co. 1st Battalion, 14th Infantry Regiment, 2nd Brigade, 25th Infantry Division, passes a bullet-riddled wall during a patrol Tuesday, Aug. 31, 2010 in Hawija, north of Baghdad, Iraq, on the last day of U.S. combat operations in the country.(AP Photo/Maya Alleruzzo)
तस्वीर: AP

निजी अनुभवों से मिली प्रेरणा

मैथ्यू डोएल को थेरेपिस्ट कार्ला रॉजर्स ने सर्फिंग के बारे में बताया. कार्ला रॉजर्स लॉस एंजेलिस के पास मैनहटन बीच पर सर्फिंग के जरिये थेरेपी कराती हैं. उनका मानना है कि सर्फिंग करने से युद्ध के भयानक अनुभवों को भुलाने में मदद मिलती है. इससे युद्ध से लौटे सैनिकों को एक बार फिर साधारण जीवन जीने का मौका मिलता है. रॉजर्स के अनुसार वह अब तक कम से कम 400 सैनिकों पर इस थेरेपी को आजमा चुकी हैं. रॉजर्स ने चार साल पहले ही जिमी मिलर फाउंडेशन के साथ मिल कर इस तरह की थेरेपी शुरू की.

रॉजर्स 18 साल की थीं जब 1994 में उनकी मां का देहांत हो गया. उस समय वह लाइफगार्ड के रूप में काम कर रही थीं. वह बताती हैं कि सर्फिंग ने उन्हें मां के गुजरने के सदमे से उभरने में मदद की. उसके बाद ही उन्हें यह ख्याल आया कि इस तरह से औरों की भी मदद कर सकती हैं, "मेरा सपना था कि मैं समुद्र की लहरों से लोगों का इलाज कर सकूं." ग्रैजुएट होने पर उन्होंने बच्चों के लिए एक सर्फ थेरेपी बनाई.

A stand up paddle surfer rides a wave on Sydney's Manly Beach, Thursday, May 17, 2007. Stand up paddle surfing is a traditional Hawaiian sport which promotes balance, strength and general fitness and has been taken up by Australian surfers in recent times. (AP Photo/Mark Baker)
तस्वीर: AP

सैनिकों में सुधार

इस थेरेपी का इस्तेमाल उन्होंने पहली बार 2005 में शुरू किया, जब एक दोस्त जिमी मिलर की एक मानसिक रोग के कारण जान चली गई. जिमी मिलर के भाई के साथ मिल कर रॉजर्स ने जिमी मिलर फाउंडेशन तैयार किया और मानसिक रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज करना शुरू किया. बाद में संस्था ने इसी थेरेपी को अफगानिस्तान और इराक से लौटे सैनिकों के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया.

रॉजर्स बताती हैं कि शुरुआत में उन्हें इस पर पूरा भरोसा नहीं था. वह कहती हैं, "उस समय मेरे पास सैनिकों के साथ काम करने का कोई अनुभव नहीं था. मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर सकती." लेकिन सैनिकों में सुधार देख कर उन में आत्मविश्वास जागा, "केवल एक दिन सर्फिंग करने के बाद ही वे लोग हंस रहे थे, एक दूसरे के साथ घुल मिल कर इसका मजा ले रहे थे." थेरेपी का फायदा उठा रहे मैथ्यू डोएल भी बताते हैं कि अब आखिरकार वह चैन की नींद सो पाते हैं.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ईशा भाटिया

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें