1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यहां सीखिए हैरी पॉटर जैसा जादू करना

डानिएला स्पेथ
२० जनवरी २०१७

अगर आपको पता चले कि ऐसा एक कॉलेज है, जहां छात्र हैरी पॉटर जैसा जादू करने की ट्रेनिंग ले सकते हैं, तो क्या आप तुरंत वहां का पता नहीं मांगेंगे? लेकिन इसके लिए आपको पोलैंड जाना होगा.

https://p.dw.com/p/2W6T1
Bildergalerie Magischer Zirkel
तस्वीर: DW

2014 से चल रहे इस "कॉलेज ऑफ विजर्ड्री" में लोगों को जादूगर और चुड़ैल बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. कॉलेज में कोर्स के दौरान वे जादू की छड़ी से वे खुद को स्कूली बच्चों में बदल लेते हैं जो पूरी ताकत के साथ शैतानों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. तीन दिन तक वे एक लाइव रोल प्ले के दौरान जादू का हुनर सीखते हैं. और इस आयोजन को देखने के लिए दुनिया भर से फैंटेसी के प्रेमी यहां पहुंचते हैं.

इस कॉलेज में छात्र पांच कोर्सों में से एक कोर्स चुन सकते हैं. मैजिशियन और चुड़ैल का पेशा सीखने के अलावा यहां हीलर और ओझा बनने की भी ट्रेनिंग दी जाती है. यहां छात्रों को खास गणित भी सिखाया जाता है ताकि वे आंकड़ों की मदद से भविष्यवाणी करने की कला सीख सकें.

देखिए जादू टोने की रहस्यमयी दुनिया

प्रोफेसर सिमोन बोरुता की अलकेमी की क्लास हमेशा भरी होती है. यहां मैजिक के छात्र रसायनों को जादुगरी के साथ जोड़ना सीखते हैं. ये एक मैजिकल मिक्सचर है. प्रोफेसर सिमोन बोरुता बताते हैं, "अलकेमी बहुत ही महत्वपूर्ण है, विभिन्न तरह के जादुई ड्रिंक बनाने के लिए. उसमें लव ड्रिंक भी शामिल है या ड्रिंक जो मूड बदलते हों, या किसी चीज से सुरक्षा करते हों. इरादा अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी. हम किसी को अच्छा या बुरा महसूस करा सकते हैं. अलकेमी भावनाओं के साथ जुड़ा है."

जादुगरी के छात्रों के लिए भी अपना होमवर्क जादू से करना मुमकिन नहीं. एकमात्र रास्ता होता है, सीखने के लिए मेहनत करना. करत करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान. जादुगरी के लिए भी अभ्यास की जरूरत होती है. हर छात्र को एक किताब मिलती है, जो एक तरह से जादुगरी का बाइबल है. इस किताब जैसी चीजें कॉलेज ऑफ विजार्ड्री का अहम हिस्सा हैं. ये छात्र जादुगरी कॉलेज के दिनों को लंबे समय तक नहीं भूलेंगे.

देखिए ड्रैकुला का जादू