1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोनाको ग्रां प्री का रोमांच

२४ मई २०१२

रविवार को होने वाली मोनाको फॉर्मूला वन रेस पर रेसिंग के फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि यह रेस तय करेगी कि फॉर्मूली वन में नया रिकॉर्ड बनता है कि नहीं.

https://p.dw.com/p/151e5
तस्वीर: picture-alliance/dpa

उम्मीद की जा रही है कि लुइस हैमिल्टन मोनाको ग्रां प्री जीत लेंगे. अगर ऐसा हो जाता है तो फॉर्मूला वन रेस में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा. क्योंकि 2012 के सीजन में अब तक लगातार दो बार किसी भी चालक ने रेस नहीं जीती है.

मैक्लारेन के टीम प्रमुख मार्टिन व्हिटमार्श कहते हैं कि 2008 के चैंपियन लुइस के जीतने का अच्छा मौका है, "लुइस इस सीजन में बढ़िया चला रहे हैं और अपने फेवरेट सर्किट में जीतना उनकी तेजी और जिद के लिए एक तोहफा होगा."

वहीं हैमिल्टन कहते हैं. "मैं दो बुरे नतीजों के बाद आ रहा हूं. और सारे कार्ड्स मेरे फायदे में लाने के लिए मोनाको से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती."

ऑस्ट्रेलिया में पहली रेस जेन्सन बटन ने जीती, मलेशिया में मैक्लारेन के चालक फर्नांडो अलोंसो जीते. इसके बाद चीन में मर्सिडीज के निको रोसबर्ग ने जीत हासिल की. बहरीन में वर्ल्ड चैंपियन सेबास्टियान फेटल जीते, स्पेन में पास्टर मल्डोनांडो ने जीत कर सबको चौंका दिया.

ऐसा चौथी बार हुआ है जब सीजन की पहली पांच रेस पांच अलग अलग चालकों ने जीती हो. इससे पहले 1967, 1975, 1983 में पांच विजेता रहे हैं.

रेड बुल के मालिक डीटरिष माटेशिट्ज कहते हैं कि फॉर्मूला वन इतनी रोमांचक और अनिश्चित पहले कभी नहीं थी.

मोनाको का इतिहास और उसका मिजाज रेस में इजाफा ही करेगा. और 3,340 मीटर लंबे सर्किट पर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा. बटन कहते हैं, "मोंटे कार्लो ऐसी जगह है जहां हर ड्राइवर जीतना चाहता है. ऐसा करना इतना संतोष देता है क्योंकि आप जानते हैं कि आपने दुनिया के सबसे मुश्किल ट्रैक पर जीत हासिल की है. मोनाको ग्रां प्री में जीत हमेशा ही कुछ खास होती है."

स्पेन में ईंधन भरने के दौरान लिया स्टॉप मेक्लारेन के लिए घातक साबित हुआ और इसलिए उनसे पोल पोजिशन छिन गई. अब उनके पास नया मौका है.

2012 में फेटल और अलोंसो पहले नंबर पर हैं. उनके अभी 61 अंक हैं. हैमिल्टन 53 अंकों के साथ दूसरे नंबर, राइक्कोनन के 49, वेबर के 48, बटन के 45 और रोसबर्ग के 41 अंक हैं. इस रेस में अब जो भी जीतता है उसे सीधे 25 अंक मिलेंगे.

मोनाको का शिड्यूल भी थोड़ा अलग है क्योंकि वहां पहली दो प्रैक्टिस गुरुवार को होती हैं, शुक्रवार को नहीं. इसके बाद शनिवार को क्वालीफाइंग और रविवार को रेस.

एएम/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी