1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल को अपनी मां की खुदकुशी का कारण मानता है यह बेटा

२३ फ़रवरी २०१७

पूर्व जर्मन चांसलर हेलमुट कोल के बड़े बेटे वाल्टर कोल ने चांसलर अंगेला मैर्केल के राजनीतिक कदमों को अपनी मां की मौत के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार ठहराया है. मैर्केल कोल की सरकार में मंत्री थीं.

https://p.dw.com/p/2Y7gL
Angela Markel in Berlin 22.10.2014 Symbolbild USA Deutschland Beziehungen
तस्वीर: Getty Images/AFP/Odd Andersen

ल की मां हनेलोरे ने 2001 में खुदकुशी कर ली थी. लेकिन इस घटना के महज दो साल पहले सीडीयू पार्टी के एक घोटाले में चांसलर कोल का नाम सामने आया था. उनपर अज्ञात स्रोतों से नकदी लेने की बात कही गई थी. लेकिन कोल ने नकदी चंदा देनेवाले का नाम बताने से इंकार कर दिया था.

उस समय क्रिश्चियन डेमोक्रैटिक पार्टी (सीडीयू) में महासचिव का पद संभाल रही मैर्केल ने एक अखबार में लिखे अपने कॉलम में कोल से इस अज्ञात भुगतान पर जानकारी साझा करने के लिए कहा था. वाल्टर ने मैर्केल के इसी रुख को दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण साझेदारी का अंत बताया है. दरअसल अपने इस कॉलम में मैर्केल ने लिखा था "अब सीडीयू को कोल के बिना अपने पैरों पर खड़ा होना सीखना होगा. इस पूरे घोटाले पर चांसलर कोल की चुप्पी ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है.” 

एक ऑनलाइन मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में वाल्टर ने कहा "एक अनुभवी नेता होने के नाते मैर्केल यह जानती थीं कि वह एक तूफान खड़ा कर रही हैं जो हमारी मां और हमारे पूरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है. यह जानते के बावजूद कि मेरी मां एक एलर्जी के चलते बीमार हैं, मैर्केल हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कहती रहीं जिसके चलते हमारा पूरा परिवार सुर्खियों में बना रहा.” 

वाल्टर कोल ने बताया मैर्केल और उनकी मां बहुत ही अच्छे दोस्त थे, लेकिन इसके बाद मैर्केल का रुख भी खराब होता गया. मेरी मां के लिए यह बहुत ही कष्टदायक था और उन्हें महसूस होने लगा कि मैर्केल ने उन्हें धोखा दिया है. इस पूरे मामले के चलते सीडीयू में हेलमुट कोल के कद को भी नुकसान पहुंचा. लेकिन तमाम दबाव के बावजूद कोल ने इस बात का कभी कोई खुलासा नहीं किया कि वह पैसा कहां से आया था. इस पूरे घटनाक्रम के बीच वर्ष 2000 में मैर्केल ने सीडीयू प्रमुख का पद संभाल किया.

वाल्टर कोल ने कहा, "उनके पिता पर इस मामले में खुलासा करने का दबाव भी बनाया गया, लेकिन वह जानते थे कि उनका कुछ भी बोलना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है.” उन्होंने कहा इस पूरे घोटाले के शुरुआत में मैर्केल ने पार्टी के भीतर हेलमुट कोल और उनके परिवार के साथ खड़े होने की बात भी कही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

हालांकि वाल्टर कोल और उनके भाई की अपने पिता से नहीं बनती है. सालों से इनके बीच बोलचाल बंद है. यहां तक की 2011 में वाल्टर कोल ने अपनी किताब में जर्मनी में लंबे समय तक चांसलर रहे हेलमुट कोल के बेटे के रूप में जिंदगी बिताने को एक संघर्ष कहा था. अपने इंटरव्यू में वाल्टर ने कहा उनके पिता वैसे नहीं हैं जैसा वह आज अपनी बातों से नजर आ रहे हैं.

मैथ्यू पॉल झुवेला