1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैरोडाना बनेंगे अर्जेंटीना के कोच

२९ अक्टूबर २००८

फुटबॉल के लेजेंड कहे जाने वाले ज़बरदस्त खिलाड़ी डियागो मेराडोना अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच बनेंगे. उन्होंने एक टीवी इंटरव्यु के दौरान यह बात कही. अगले सप्ताह इस बारे में अधिकारिक घोषणा की जाएगी.

https://p.dw.com/p/FjKZ
पूर्व अर्जेन्टिनियन कप्तान बनेंगे टीम के कोचतस्वीर: AP

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष खूलियो ग्रोंदोना द्वारा अगले सप्ताह कार्यकारिणी की बैठक क बाद मारादोना को कोच बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

डियागो ने अर्जेंटिना फुटबॉल असोसिएशन के अधिकारियों से बातचीत के बाद कहा कि 'यह बधाई देने के लिये अभी थोड़ा जल्दी है लेकिन ये एक ऐसा विचार है जो मुझे बहकाता है'. फॉक्स टेलिविजन को एक इंटरव्यु के दौरान मेराडना ने कहा कि 'हम आगे भी बातचीत करेंगे लेकिन कुल मिला कर विचार है कि जैसे ही अधिकारिक तौर पर टीम में खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होती है वे काम करना शुरू कर देंगे'.

अर्जेंटिना के पूर्व कप्तान डियेगो मेराडोना ने अर्जेंटीना फुटबॉल असोसियेशन के अध्यक्ष हुलियो ग्रोन्डोना से बातचीत के बाद रेडियो ला रेड को बताया कि 'उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में निर्णय लिया है. ऐसा लगता है कि जुलियो के दिमाग में और कोई कोच था ही नहीं'.

47 साल के मैराडोना ने कहा कि कोच बनने के इस प्रस्ताव ने उन्हें आकर्षित किया. विश्व कप के लिये क्वालिफाइंग मैच में चिली से हारने के बाद कोच अल्फियो बासिले ने इस महीने की शुरूआत में इस्तीफ़ा दे दिया था.

1986 में मेराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फुटबॉल विश्व कप जीता था और कहा जा रहा है कि उस समय टीम के मैनेजर रहे कार्लोस बिलार्दो भी आगामी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे. वे भी फुटबॉल असोसिएशन की बैठक के दौरान उपस्थित थे.

मेराडोना फुटबॉल के शानदार खिलाड़ी हैं. इक्कीस साल के खिलाड़ी जीवन में उन्होंने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और उनके यादगार प्रदर्शनों में 1986 के विश्व कप के मैच भी शामिल हैं. लेकिन फुटबॉल के मैदान से बाहर कोकेन की लत के कारण उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा