1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैडागास्कर में सेना की 'बग़ावत'

१६ मार्च २००९

अफ्रीकी देश मैडागास्कर की राजधानी अंतानानारिवो में सेना ने राष्ट्रपति मार्क रवालोमनाना के एक आवास पर क़ब्ज़ा कर लिया. आवास से विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गयीं. अफ्रीकी संघ ने इसे बगावत कह कर कड़ी निंदा की है.

https://p.dw.com/p/HDmk
मैडागास्कर के विपक्षी नेता राजोलिना, समांतर सत्ता का दावातस्वीर: picture-alliance/ dpa

सेना की कार्रवाई के वक़्त राष्ट्रपति 15 किलोमीटर दूर अपने दूसरे आवास में थे. अफ्रीकी संघ ने इसे बगावत की कोशिश बताते हुए कड़ी निंदा की है.

राष्ट्रपति रवालोमनाना ने इस्तीफ़ा देने से मना कर दिया था और जनमत संग्रह की पेशकश की थी लेकिन विपक्षी नेता आंद्रे राजोलिना ने इसे खारिज करते हुए सेना को राष्ट्रपति को गिरफ़्तार करने का आदेश दे दिया. राजोलिना ने दावा किया था कि उन्होंने समांतर सरकार का गठन कर दिया है और सेना और जनता उनके साथ है

चश्मदीदों के मुताबिक सेना का एक बख़्तरबंद वाहन राष्ट्रपति आवास के गेट से अंदर दाखिल होता देखा गया. इसके बाद धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ें सुनायी दीं. विपक्षी नेता आंद्रे राजोलिना ने राष्ट्रपति मार्क रवालोमनाना की गिरफ़्तारी की बात कही थी. उन्हें सेना के एक स्वयंभू प्रमुख का समर्थन हासिल है. इस कर्नल का दावा है कि सेना बगावत में शामिल है और विपक्षी नेता राजोलिना के पीछे खड़ी है.

दो करोड़ की आबादी वाले हिंद महासागर के इस छोटे से द्वीप पर जारी सत्ता संघर्ष की वजह से भड़की हिंसा के बाद पिछले ढाई महीनों में क़रीब सौ लोग मारे जा चुके हैं. सेना में भी विद्रोह हो चुका है और देश में अराजकता के हालात हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक आवास पर कथित क़ब्ज़े से सैनिक ख़ुशी का इज़हार करते देखे गए. सेना के कर्नल आंद्रे एनद्रियारीजाओना ने पिछले सप्ताह ही कह दिया था कि उन्होंने सेना प्रमुख को हटाकर उनकी जगह ले ली है और ये भी दावा किया था कि सेंट्रल बैंक पर भी उनका कथित क़ब्ज़ा हो गया है.

घने जंगलों और मछली उद्योग से समृद्ध मैडागास्कर अफ्रीका के ग़रीब देशों में गिना जाता है, जहां लोगों की औसत आय रोज़ाना दो डॉलर से भी कम है.

सिर्फ़ चौंतीस साल के विपक्षी नेता राजोलीना अचानक मैडागास्कर के राजनीतिक पटल पर छा गए हैं. कभी डिस्क जॉकी रह चुके राजोलीना को कुछ ही दिनों पहले मेयर के पद से बर्ख़ास्त कर दिया गया था. मैडागास्कर उनीस सौ साठ तक फ्रांस का उपनिवेश रहा था और इसके बाद कई बार राजनीतिक खींचतान का गवाह बना है.