1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैकडॉनल्ड्स को नाम बदलना पड़ गया भारी

२७ अक्टूबर २०१७

फास्टफूड बेचने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार मैकडॉनल्ड्स की हाल में सोशल मीडिया पर इसके नए नाम के चलते जमकर खिंचाई हुई. इसका नया नाम चाइनीज में सुअर के हांफने से जुड़ा है, कंपनी को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी.

https://p.dw.com/p/2mcGL
Fast Food Symbolfoto McDonald s Logo Firmenemblem M US amerikanischer Betreiber und Franchisegeber von weltw
तस्वीर: Imago/Sven Simon

हाल में ही, कंपनी ने चुपचाप अपने आधिकारिक नाम में बदलाव कर इसे मैकडॉनल्ड की जगह "गोल्डन आर्चिस" रखा. नया नाम व्यापार के कुछ प्रसिद्ध "लोगो" को ध्यान में रखते हुए रखा गया था.

कंपनी के इस कदम ने अब इसके पीआर विभाग की सिरदर्दी बढ़ा दी है क्योंकि एक इंटरनेट यूजर ने मैकडॉनल्ड की ओर से किये गए कॉरपोरेट बदलाव को समझ कर इसका खुलासा कर दिया. फिर क्या था, चीन में इस शब्द को लेकर कंपनी की खूब खिंचाई हुई. सोशल मीडिया में लिखा गया कि नये नाम में आने वाले शब्द गॉन्ग का उच्चारण कुछ ऐसे चीनी शब्दों से मिलता जुलता है जिसका अर्थ सुअर के हांफने या भोजन की तलाश में गदंगी में की जाने वाली खुदाई से जुड़ा है.

Großbritannien McDonald's Logo
तस्वीर: picture-alliance/empics/PA Wire/R. Vieira

ऐसे शब्दों का मैकडॉनल्ड्स जैसे किसी कंपनी के लिए वाकई अच्छा नहीं माना जा सकता है क्योंकि पिछले लंबे समय से रेस्तरां स्वयं को बेहतर दिखाने की कोशिश करता रहा है. हालांकि गुरुवार सुबह तक हैशटैग गोल्डन आर्चिस को तकरीबन 20 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे देखा और इस पर तमाम कमेंट्स किए. एक यूजर ने इस पर लिखा, "थैंकयू स्नोरटिंग" तो वहीं किसी ने इसे "बंडल मीट" बताया.

मैकडॉनल्ड्स और अन्य कंपनियों के अनुभव बताते हैं कि विदेशी कंपनियों को अपने चाइनीज नामों में बड़ी दिक्कत महसूस होती हैं. मसलन एयरबीएनबी का चाइनीज नाम आइबीयिंग है जिसका अर्थ है, "प्यार के साथ एक दूसरे का स्वागत" जो चायनीज बोलचाल के साथ ठीक नहीं जाता. लेकिन कोको कोला ऐसी कंपनी है जिसका अंग्रेजी ट्रांसलिटरेशन चायनीज के साथ ठीक जाता है और दोनों में इसका अर्थ होता है, "खुशी का स्वाद" 

इस पूरे वाकये पर चीन के मैकडॉनल्ड प्रवक्ता ने कहा "कंपनी का नया नाम महज एक औपचारिकता है और यह नाम सिर्फ पंजीकरण को लिए ही प्रयोग होता है." उन्होंने कहा कि इसका आम कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

एए/एनआर (एएफपी)