1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैंगलोर हादसा: एक परिवार के 16 सदस्यों की मौत

२३ मई २०१०

मैंगलोर में हुआ विमान हादसा कई परिवारों को पूरी तरह उजाड़ गया. दुबई में नौकरी करने वाले समीर के परिवार के 16 लोग हादसे में मारे गए. पूरे परिवार को खो चुके समीर दुख की इस घड़ी में अब बिल्कुल अकेले और बदहवास हैं.

https://p.dw.com/p/NV4H
तस्वीर: AP

24 साल के समीर शेख अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुक्रवार को दुबई से मुंबई आए. शनिवार को उनके परिवार के 16 लोगों को दुबई से कर्नाटक आना था. समीर के परिवारजनों ने दुबई से रात सवा बजे की मैंगलोर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-812 पकड़ी.

विमान को शनिवार सुबह साढ़े छह बजे मैंगलोर के बाजपे एयरपोर्ट पर उतरना था. कई अन्य लोग उम्मीदों के साथ एयरपोर्ट के बाहर अपने परिजनों का इंतज़ार कर रहे थे. तभी धमाका हुआ, एयरपोर्ट पर अफतराफरी के बीच इंतज़ार कर रहे लोग भी घटनास्थल की ओर भागे और आंसूओं में डूब गए.

जलते जहाज से आठ लोग सुरक्षित बाहर निकाल आए लेकिन इनमें समीर के परिवार का कोई सदस्य नहीं था. मृतकों की सूची देखने के बाद रोते बिलखते समीर ने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी, दो बच्चे, मामा, चाचा और अन्य रिश्तेदार मारे गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़