1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं सातवें आसमान पर पहुंच गईः प्रियंका चोपड़ा

२४ जनवरी २०१०

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वह सातवें आसमान पर पहुंच गईं. उपेंद्र लिमये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए, बांग्ला की अंतहीन बेहतरीन फ़िल्म आंकी गई.

https://p.dw.com/p/LfKd
तस्वीर: AP

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को फ़ैशन फ़िल्म में उनके अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. इन दिनों अपनी फ़िल्म अनजाना अनजानी की शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा न्यू यॉर्क में हैं. उन्होंने कहा, "मैं बेहद ख़ुश हूं और सातवें आसमान पर हूं. मुझे तो यक़ीन ही नहीं हो रहा है कि यह मेरे साथ ही हुआ है. इस प्रतिष्ठित अवार्ड को पाने के बाद बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इसका श्रेय मधुर भंडारकर और रॉनी को देती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया."

27 साल की प्रियंका चोपड़ा ने फ़ैशन फ़िल्म में एक संघर्ष कर रही मॉडल का किरदार निभाया है. इसी फ़िल्म के लिए कंगना राणावत को बेहतरीन सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. प्रियंका ने इस पर ख़ुशी जताते हुए कहा, "मुझे बहुत ख़ुशी है कि कंगना को पुरस्कार मिला. फ़ैशन में उसके शोनाली के किरदार के बग़ैर मेघना अधूरी रह जाती."

Jury Cannes 2009
कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में जूरी थीं शर्मिला टैगोरतस्वीर: AP

भारत में 56वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में बॉलीवुड का बोलबाला रहा. हालांकि बेहतरीन फ़िल्म का अवार्ड बांग्ला भाषा में बनी अंतहीन को दिया गया, जबकि तमिल फ़िल्मों के निर्देशक बाला को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक आंका गया.

अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अंतहीन में शर्मिला टैगोर, राहुल बोस और अपर्णा सेन ने अभिनय किया है. इसी फ़िल्म के लिए श्रेया घोषाल को बेहतरीन गायिका का पुरस्कार दिया गया. अवीक मुखोपाध्याय को इसी फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफ़ी का राष्ट्रीय पुरस्कार और बेहतरीन गीतकार का अवार्ड भी इसी फ़िल्म के लिए अनिंद्य बनर्जी और चंद्रनील भट्टाचार्य को दिया गया.

मराठी फ़िल्म जोगवा में अभिनय के लिए उपेंद्र लिमये को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता आंका गया. इस फ़िल्म ने संगीत निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड भी पाया. तमिल निर्देशक बाला को उनकी फ़िल्म नान कडावुल के लिए पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा. दिबाकर बनर्जी की ओए लकी ओए को बेहतरीन लोकप्रिय फ़िल्म का पुरस्कार मिलेगा, जबकि अर्जुन रामपाल को रॉक ऑन के लिए सबसे अच्छा सह अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. जोधा अकबर को बेस्ट कॉस्ट्यूम का राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने का फ़ैसला किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे