1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं मराठी हूं: आमिर ख़ान

२३ सितम्बर २००८

मशहूर फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान का कहना है कि वह मराठी हैं. उनकी फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' इस साल ऑस्कर के लिए जाएगी और वह इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. पहले भी उनकी फ़िल्म 'लगान' ऑस्कर की रेस में पहुंच चुकी है.

https://p.dw.com/p/FN8D
मैं मराठीः आमिर ख़ानतस्वीर: AP

ऑस्कर की तैयारी में लगे आमिर ख़ान ने कहा है कि वह मराठी हैं क्योंकि वह महाराष्ट्र में ही पैदा हुए हैं और वहीं पले बढ़े हैं. आमिर से जब पूछा गया कि क्या मराठी लोग उनके लिए भाग्यशाली साबित होते हैं, तो आमिर ने कहा कि वह ख़ुद मराठी हैं और अपने लिए ख़ुद भाग्यशाली हैं.

ग़ौरतलब है कि 'तारे ज़मीं पर' से पहले उनकी फ़िल्म 'लगान' ऑस्कर में गई थी. 'लगान' का निर्देशन मराठी आशुतोष गोवारिकर ने किया था, जबकि 'तारे ज़मीं पर' मराठी लेखक अमोल गुप्ते की कहानी पर बनी है.

Oscar vom dem Semper Oper
ऑस्कर की तैयारीतस्वीर: AP

आमिर ख़ान ने कहा कि भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए क्योंकि हम एक देश के लोग हैं. उन्होंने कहा कि यहां कई तहज़ीबें और भाषाएं हैं और हम सबको एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए.

आमिर ने किसी का नाम लिए बग़ैर कहा कि मैं अपने दोस्तों और ख़ुद से कहता रहता हूं कि हमें उन नेताओं को दूर रखना चाहिए, जो भाषा, धर्म और जाति के आधार पर हमें बांटने की कोशिश करते हैं.

आमिर से जब यह पूछा गया कि कोई भारतीय फ़िल्म ऑस्कर क्यों नहीं जीत पाती है, तो उन्होंने कहा कि वजह बहुत साफ़ है. दूसरी फ़िल्में हमसे बेहतर हैं.

आमिर ख़ान के निर्देशन में बनी 'तारे ज़मीं पर' इस साल विदेशी फ़िल्मों में भारत की तरफ़ से ऑस्कर जा रही है. आठ साल के बच्चे की कहानी पर बनी यह फ़िल्म ख़ासी चर्चित रही है और आमिर सहित फ़िल्मी जगत को इससे बहुत उम्मीद है.