1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं चांद पर पहुंच गया हूं: चैंपियन फ़ेडरर

३१ जनवरी २०१०

स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों का ख़िताब चौथी बार जीत लिया. उन्होंने ब्रिटेन के एंडी मरे को सीधे सेटों में हराया. इसी के साथ 74 साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीतने का ब्रिटेन का सपना धूल मे मिला.

https://p.dw.com/p/Lo06
तस्वीर: AP

6-3, 6-4, 7-6(13-11) के स्कोर के साथ सीधे सेटों में फे़डरर ने मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में मात दी. मरे फ़ेडरर को सिर्फ़ तीसरे सेट में पकड़ सके. पहले दो सेटों में फ़ेडरर ने खेल अपने हाथ में रखा था.

दुनिया के नंबर एक के खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने अपने करियर का 16 वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता है. जीत के बाद फ़ेडरर ने कहा कि "इस ख़िताब को फिर जीतने के बाद मैं चांद पर पहुंच गया हूं. मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा टेनिस पिछले दो सप्ताह में खेला है. पिता बनने के बाद पहला ग्रैंड स्लैम जीतना ख़ास है."

Flash-Galerie Roger Federer gewinnt Australian Open
तस्वीर: AP

उन्होंने शानदार टक्कर देने के लिए मरे की तारीफ़ की. "एंडी तुमने बहुत ही शानदार मैच खेला. तुम बहुत अच्छे खिलाड़ी हो. ग्रैंड स्लैम नहीं जीता इसकी चिंता मत करो."

28 साल के फ़ेडरर को तीसरे सेट में मरे ने झटका दिया और वह मैच को टाइब्रेकर (स्कोर 13-11) तक ले गए. एक समय तो लग रहा था कि एंडी मरे यह सेट जीत जाएंगे लेकिन टाइब्रेकर में पांच प्वॉंइन्ट बचाते हुए फ़ेडरर सेट जीता और मैच भी. इसी के साथ उन्होंने साबित किया कि क्यों वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं.

पिछले 19 में 18 ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर खेले हैं और उनमें से 16 उन्होंने जीते हैं. अब वह मार्टिना नवरातिलोवा और क्रिस एवर्ट के 18 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड से सिर्फ़ थोड़े ही पीछे हैं. 2010 का यह पहला ग्रैंड स्लैम मुक़ाबला है जो फ़ेडरर ने जीता है.

Andy Murray Rede
रो पड़े एंडी मरेतस्वीर: AP

फेडरर की जीत के साथ ही 74 साल बाद ग्रैंड स्लैम जीतने का ब्रिटेन का सपना भी टूट गया. 1936 में फ़्रैड पेरी के बाद से ब्रिटेन का कोई भी खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टाइटल नहीं जीत पाया है.

किसने कितने ग्रैंड स्लैम जीते

रोजर फ़ेडरर(स्विटज़रलैंड)कुल 16- 4ऑस्ट्रेलियन, 6विम्बल्डन, 1 फ़्रैंच, 5 यूएस

पीट सैम्प्रास(अमेरिका)कुल 14- 2ऑस्ट्रेलियन, 7 विम्बल्डन, 5 यूएस

रॉय एमर्सन(ऑस्ट्रेलिया)कुल 12- 6ऑस्ट्रेलियन, 2 फ़्रैंच, 2 विम्बल्डन, 2 यूएस

ब्यॉर्न बोर्ग(स्वीडन)कुल 11- 6फ़्रैंच, 5विम्बल्डन

रॉड लेवर(ऑस्ट्रेलिया)कुल 11- 3ऑस्ट्रेलियन, 2फ़्रैंच, 4विम्बल्डन, 2यूएस

बिल टिल्डन(अमेरिका)कुल 10- 3 विम्बल्डन, 7यूएस

आन्दे आगासी(अमेरिका)कुल 8- 4ऑस्ट्रेलियन, 1फ़्रैंच, 1विम्बल्डन, 2 यूएस

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे