1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरे साथ अच्छा सलूक नहीं हो रहा: जूमा

१४ फ़रवरी २०१८

मुश्किलों में घिरे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने कहा है कि उनके साथ अच्छा सलूक नहीं किया जा रहा है. जूमा के मुताबिक उन्हें यह नहीं बताया गया है कि वह क्यों इस्तीफा दें.

https://p.dw.com/p/2sggw
Südafrika Präsdient  Jacob Zuma
तस्वीर: Reuters/S. Sibeko

दक्षिण अफ्रीका में सत्ताधारी पार्टी एएनसी ने राष्ट्रपति जैकब जूमा से अपना छोड़ देने को कहा है. सरकारी टीवी के साथ इंटरव्यू में जूमा ने कहा, "यह मुद्दा उठा कर मेरे मेरे साथ ठीक नहीं हुआ है." उन्होंने कहा, "किसी ने भी मुझे कारण नहीं बताया है. कोई यह नहीं बता रहा है कि मैंने क्या गलत किया है."

45 मिनट के इस इंटरव्यू में जूमा साफ तौर पर यह नहीं कह रहे हैं कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि जिस तरह से फैसले को लागू किया जा रहा है वह उससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने बार बार कहा कि वह एएनसी के नेतृत्व की अवहेलना नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी असहमति जताते रहे. उन्होंने कहा, "इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मैंने कुछ गलत किया है."

जूमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं. उनके बेहद नजदीकी माने जाने वाले कारोबारी गुप्ता परिवार के घर पर बुधवार को छापे भी मारे गए. अगर राष्ट्रपति जूमा पद नहीं छोड़ते हैं तो फिर गुरुवार को संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आएगा. एएनसी ने जूमा को पद से हटाने का मन बना लिया है जिसके बाद पार्टी के नए अध्यक्ष सिरिल रामाफोसा नए राष्ट्रपति बन सकते हैं.

नौ साल से जूमा राष्ट्रपति पद पर कायम हैं. लेकिन अब उन्हें सिरिल रामाफोसा की तरफ से तगड़ी चुनौती मिल रही है. एएनसी के कोषाध्यक्ष पॉल माशाटिले का कहना है कि संसद में एएनसी का बहुमत है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव के बाद जूमा का जाना तय है. उनका कहना है कि सिरिल रामाफोसा शुक्रवार तक राष्ट्रपति का पद संभाल लेंगे. उन्होंने कहा, "हमारे लिए, एएनसी के नेतृत्व के लिए, हम अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं. फैसला ले लिया गया है और अब उसे लागू किया जाना चाहिए. "

एके/ओएसजे (रॉ़यटर्स, एएफपी)