1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरी बहन मायावतीः संजय दत्त

२२ अप्रैल २००९

फिल्म अभिनेता और समाजवादी पार्टी के महासचिव संजय दत्त ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती उनकी बहन की तरह हैं. संजय दत्त ने मायावती को ''जादू की झप्पी और पप्पी'' देने वाले अपने बयान पर माफी भी मांगी है.

https://p.dw.com/p/HbwU
संजू ने माया को बहन बतायातस्वीर: UNI

मायावती को जादू की ''झप्पी और पप्पी'' देने वाले कथित बयान पर फिल्म अभिनेता और समाजवादी पार्टी के महासचिव संजय दत्त ने माफी मांग ली है. संजय दत्त ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले की डीएम पिंकी जोवल को एक पत्र लिखकर अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी है. पत्र में संजय दत्त ने यह भी कहा है कि मायावती उनकी बहन की तरह हैं.

ज़िलाधिकारी को लिखे ख़त में संजय दत्त ने लिखा है कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए माफ़ी मांगते हैं. मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संजय दत्त के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी. यह एफ़आईआर 16 अप्रैल को के.पी. हिंदू कॉलेज में हुई समाजवादी पार्टी की रैली के दौरान संजय दत्त के बयान के आधार पर दर्ज कराई गई थी.

बताया जाता है कि रैली में संजय दत्त ने कहा था, वह प्रतापगढ़ के लोगों को ''जादू की झप्पी और पप्पी'' देंगे. और अगर उन्हें मौका दिया गया तो बीएसपी की सुप्रीमो मायावती को ''झप्पी और पप्पी'' देंगे. इस बयान के बाद संजय दत्त के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज हुई और उन्हें तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया.


रिपोर्ट- एजेंसिया, ओ सिंह

संपादन- ए कुमार