1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मुझे अंडरकवर एजेंटों की परवाह नहीं"

३१ अक्टूबर २०१०

जिस तरह वीरेंद्र सहवाग खतरनाक गेंदों की परवाह नहीं करते उसी तरह उन्हें क्रिकेट अधिकारियों के भेजे अंडरकवर एजेंटों की भी परवाह नहीं है. क्रिकेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अधिकारियों ने अंडरकवर एजेंट भेजने की बात कही है.

https://p.dw.com/p/PuwQ
तस्वीर: AP

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई में कहा कि मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं है. सहवाग बोले, "वे अंडरकवर हों या ओवरकवर मुझे परवाह नहीं. मैं साफ हूं. परवाह वे करें जिनके पास छिपाने के लिए कुछ हो. मुझे अपनी भूमिका और अपना मकसद साफ साफ पता है."

Virender Sehwag
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई है कि आईसीसी जासूसों के जरिए क्रिकेट में भ्रष्टाचार का पता लगाने की योजना पर काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के ये एजेंट खिलाड़ियों से मिलेंगे और पता लगाएंगे कि कौन से खिलाड़ी सट्टेबाजी से जुड़ी सूचनाएं अधिकारियों के साथ साझा नहीं करते. ऐसे खिला़ड़ियों को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत सजा दी जाएगी.

कोच गैरी कर्स्टन की तारीफ पाकर सहवाग थोड़े भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि गैरी ने कभी मेरी बैटिंग स्टाइल को बदलने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे अपना खेल खेलने की इजाजत दी. उन्होंने कभी मुझे बदलने के लिए नहीं कहा. अगर मैं 20 या 30 रन बनाकर आउट हो जाता हूं तब भी वह उत्साहित करते हैं. वह अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं और पूरी टीम उनसे खुश है."

भारत को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलना है. लेकिन सहवाग उन्हें हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं. हालांकि न्यूजीलैंड हाल ही में बांग्लादेश के हाथों 0-4 से हार कर आई है, लेकिन भारतीय ओपनर अलग तरह के सोचते हैं. उन्होंने कहा, "वनडे में बांग्लादेश कभी भी किसी को भी चौंका सकता है. यह हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे खेलते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें