1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंह के बल गिरीं प्रधानमंत्री

१८ अक्टूबर २०१२

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड जूते खोने और लड़खड़ाने के लिए जानी जाती रही हैं, लेकिन भारत में वे ऐसा लड़खड़ाईं कि यूरेनियम सौदे के बदले उनका मुंह के बल गिरना ही सुर्खी बन गया.

https://p.dw.com/p/16RpA
तस्वीर: Reuters

ये घटना तब घटी जब वे बुधवार को राजघाट में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूलमालाएं चढ़ाकर बाहर निकल रही थीं. वहां मौजूद प्रेस प्रतिनिधियों से बात करने के लिए आगे बढ़ रही थीं, तो उनका हाई हील जूता घास में फंस गया और वे चलते कैमरों के बीच सीधे मुंह के बल गिर पड़ीं. लेकिन वह तुरंत उठ खड़ी हुईं और हंस कर मामले को रफा दफा कर दिया.

Indien Australien Ministerpräsidentin Julia Gillard bei Sonia Gandhi in New Delhi
जूलिया और सोनियातस्वीर: Reuters

"यदि आप हील वाला जूता पहनते हैं तो यह मुलायम घास में फंस सकता है, और आप जब पांव बाहर खींचने की कोशिश करते हैं तो जूता बाहर नहीं निकलता", प्रधानमंत्री गिलार्ड ने कहा. "बाकी आपने खुद देखा."

राजघाट पर उनके गिरने का वीडियो गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के टेलीविजनों पर छाया रहा. उसे अमेरिका के न्यूज शो पर भी दिखाया गया और वह सोशल मीडिया में घूमता रहा. पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री का संसद में सेक्सिज्म और मिसोगिनी पर एक बयान अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आया था.

Geschäftsleute mit Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख 18/10 और कोड 5181 हमें भेज दीजिए ईमेल के जरिए hindi@dw.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs

सिडनी के डेली टेलीग्राफ टैबलॉयड ने गिरी हुई प्रधानमंत्री की तस्वीर पहले पेज पर लगाई और सुर्खी दी, "पीएम्स फॉल फ्रॉम ग्रेस". उसके स्तंभकार ने लिखा कि घास और हाई हील कैसे एक दूसरे से मेल नहीं खाते. अखबार ने लिखा, घास - इस पर हाई हील में सम्मानजनक तरीके से चला नहीं जा सकता, क्रीम जैकेट में इस पर चेहरा नहीं लगाया जा सकता और बिना धब्बे के उठा नहीं जा सकता.

अच्छी बात यह रही कि जूलिया गिलार्ड को चोट नहीं आई और न ही खून बहा. वे गर्दा झाड़ कर उठीं और उस पर हंसी भी. जनवरी में एक समारोह से जब उन्हें प्रदर्शनकारियों से बचाने के लिए हटाया गया तो उनका जूता खो गया था. बाद में उनका जूता ईबे पर बिका. हाल में सिडनी में एक समारोह के दौरान जब वे स्टेज पर जा रही थीं तो उनका पैर जूते से बाहर निकल गया. बाद में उन्होंने कहा कि दूसरी महिलाओं को हाई हील में ठीक से सीढ़ियां चढ़ते देखकर उनका ध्यान बंट गया था.

एमजे/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें