1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई हमलों में शामिल लोगों को भारत के हवाले नहीं करेगा पाक

११ जुलाई २०१०

चीन दौरे पर गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने साफ कर दिया है कि मुंबई हमले की साजिश में शामिल लोगों को भारत के हवाले नहीं किया जाएगा. अगर मुमकिन हुआ तो इन लोगों को पाकिस्तान में ही सज़ा दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/OG78
तस्वीर: AP

एक बार फिर पाकिस्तान ने अपना वही पुराना राग दोहराया है. जरदारी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांतिवार्ता को पटरी से उतारने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. चीन दौरा खत्म करने से ठीक पहले मीडिया से बातचीत में जरदारी ने ये साफ कर दिया कि कार्रवाई का मतलब मुंबई हमले को दोषियों को भारत के हवाले करना नहीं है. इसके पीछे जरदारी की दलील है कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं होने की वजह से ऐसा करना संभव नहीं है. जरदारी की मानें तो इन लोगों के खिलाफ पाकिस्तान में ही मुकदमा चलेगा और उन्हें सज़ा दी जाएगी.

Ajmal Amir Kasab Mumbai
नए वारंट जारीतस्वीर: AP

भारत के मजबूत लोकतंत्र की दुहाई देते हुए जरदारी ने भरोसा जताया है कि भारत कुछ लोगों के नापाक मंसूबों को कामयाब नही होने देगा और शांतिवार्ता को फिर से शुरू करने के लिए राजी हो जाएगा. जरदारी ने याद दिलाया है कि मुंबई पर हमले के वक्त पाकिस्तान के विदेशमंत्री दिल्ली में ही थे और भारत के साथ एक समझौते पर दस्तखत करने वाले थे.

जरदारी का कहना है कि अचानक हुए हमलों ने दोनों देशों के सुधरते रिश्तों को एक बार फिर बिगाड़ दिया. जरदारी ने कहा कि दोनों मुल्कों के रिश्ते एक बार फिर बेहतरी की तरफ बढ़ रहे है और जल्दी ही इसमें सुधार होने की उम्मीद है. जरदारी ने ये भी कहा कि भारत एक पुराना लोकतंत्र है और पाकिस्तान उसके मुकाबले नया इसलिए भारत को ज्यादा समझदारी से काम लेना चाहिए. हालांकि जरदारी ने इस दौरान अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. 

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम