1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई हमलों के आरोपी की सुनवाई टली

५ दिसम्बर २००९

पाकिस्तान में वकीलों की हड़ताल की वजह से अदालत ने मुंबई हमलों के आरोपी हाफ़िज़ मोहम्मद सईद, ज़क़ी उर रहमान लखवी और पांच अन्य लोगों की सुनवाई को टाल दिया गया है.

https://p.dw.com/p/Kr1Q
सुनवाई स्थगिततस्वीर: AP

अभियुक्त के वकील, शाहबाज़ राजपूत ने कहा है कि मुंबई हमलों के सात आरोपियों पर सुनवाई को एक हफ़्ते तक स्थगित कर दिया गया है. शनिवार को अभियुक्तों के वकील हाज़िर नहीं हुए जिसके बाद अदालत ने सुनवाई टाल दी. वकील शुक्रवार को पेशावर के मस्जिद में बम हमलों में मारे गए लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल पर हैं. राजपूत ने कहा है कि अभियोजन पक्ष 12 दिसंबर को अपने शुरुआती बयान जारी करेगी.

Mumbai Attentat Zaki-ur-Rehman Lakhvi
ज़की उर रहमान लखवीतस्वीर: AP

इन सात आरोपियों में हाफ़िज़ मोहम्मद सईद, ज़क़ी उर रहमान लखवी, अबू अल का़मा और चार अन्य लोग शामिल हैं. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों की योजना बनाने और उसे कार्यान्वित करने में मदद की थी.

इस सुनवाई पर भारत तो ध्यान दे ही रहा है, साथ ही भारत ने अमेरिका से भी पाकिस्तान पर दबाव डालने को कहा है. ख़ास कर हाफ़िज़ मोहम्मद सईद को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कई महीनों से बहस चल रही है. भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह मुंबई हमलों के आरोपियों के ख़िलाफ उपयुक्त कार्रवाई नहीं कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादन: महेश झा