1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मुंबई में फिर लगी आग, 4 की मौत

४ जनवरी २०१८

मुंबई के अंधेरी इलाके की एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/2qJWx
Symbolbild Brand Moskau 26.04.2013
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग के अनुसार, बोहरा कॉलोनी के मरोल इलाके की मैमून इमारत में रात करीब दो बजे आग लगने से कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान सकीना कापसी (14), मोहसीन कापसी (10), तस्लीम कापसी (42) और दाऊद अली कापसी (80) के रूप में की गई है. ये सभी चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे.

Indien - Restaurantbrand in Mumbai - Familie Kapasi
अब्बास कपासी ने अपने परिवार के चार सदस्यों को खो दिया तस्वीर: IANS

वहीं, पड़ोसी कोठारी परिवार के कुछ सदस्य भी आग से झुलस गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. इनमें इब्राहिम कोठारी (57), साकिना कोठारी (53), हुसैन कोठारी (26) और हाफिजा कोठारी (21) शामिल हैं. इब्राहिम कोठारी को कूपर अस्पताल के इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. एक अन्य घायल महिला जरा कटलरीवाला (42) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग फ्लैट के चारों तरफ फैल गई थी, जिसमें कापसी परिवार फंस गया. इलाके के पुलिस प्रमुख शैलेश दिगंबर पासलवाड ने समाचार एजेंसी डीपीए को फोन पर बताया, "आग में एक ही फ्लोर के दो फ्लैट्स झुलस गए. पीड़ितों की मौत दम घुटने की कारण हुई." उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह की अभी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है. पुलिस ने इस सिलसिले में अपनी जांच शुरू कर दी है. दमकल विभाग के अनुसार सुबह दो बज कर दस मिनट पर उन्हें फोन आया और करीब ढाई बजे वे वहां पहुंच गए थे लेकिन आग पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा.

मुंबई के पब में भीषण आग

ठीक एक हफ्ता पहले मुंबई के एक रूफटॉप रेस्त्रां में आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई थी. रेस्त्रां के दो मैनेजर पुलिस हिरासत में हैं, जबकि नगर पालिका के कुछ अधिकारियों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है. महानगरी में हो रही इस तरह की वारदात से इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. रेस्त्रां में लगी आग के बाद अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने बयान दिया था कि शहरों की आबादी जरूरत से ज्यादा बढ़ती जा रही है, इसलिए इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आती हैं. उन्होंने कहा कि एक सीमा के बाद लोगों को शहर में आने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए और उन्हें कहीं और भेज देना चाहिए. हेमा मालिनी के इस बयान पर काफी विवाद हुआ.

आईबी/एके (आईएएनएस/डीपीए)