1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई बम कांड में अहम सुराग का दावा

२० जुलाई २०११

मुंबई में 13 जुलाई को हुए तिहरे बम विस्फोटों के संदिग्ध आरोपियों के स्केच जारी होने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने अहम सुराग मिलने का दावा किया है. एटीएस ने संकेत दिए हैं कि संदिग्ध या तो मध्य भारत या फिर उत्तर भारत का है.

https://p.dw.com/p/120NS
सुराग का दावातस्वीर: dapd

सबूतों की तलाश में एटीएस ने अब तक एक लाख फोन कॉल्स की जांच की है. एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमें बहुत महत्वपूर्ण सुराग संदिग्ध के स्केच से मिले हैं. हमें जानकारी है कि संदिग्ध मध्य या उत्तरी भारत का है. यही कारण है कि हमने अपनी टीमों को इन इलाकों मैं फैला दिया है."

महाराष्ट्र एटीएस की टीमें मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में ठोस सुराग के लिए भेजी गई हैं. संदिग्ध पर झावेरी बाजार में धमाके में शामिल होने का आरोप है. मुंबई में हुए तीन बम धमाकों में 20 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग जख्मी हुए.

Indien Mumbai Explosionen Sicherheit Juli 2011
मध्य या उत्तर भारत का संदिग्धतस्वीर: dapd

स्केच कुछ चुनिंदा जांचकर्ताओं को दिए गए हैं, उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है. धमाके की जांच के लिए 12 कोर टीमें बनाई गई हैं. इनमें कुछ मुखबिर भी हैं. एटीएस ने अब तक एक लाख इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की जांच की है.

एटीएस के मुताबिक कुछ नंबर उनकी नजरों पर हैं. अधिकारी से जब यह पूछा गया कि क्या फोन कॉल्स मध्य प्रदेश, कोलकाता या गुजरात में किए गए थे जहां एटीएस जोर शोर से काम कर रही है. इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. झावेरी बाजार में ब्लास्ट की सीसीटीवी तस्वीर चश्मदीदों को दिखाकर स्केच तैयार किए गए हैं. मुंबई तिहरे बम धमाके के सिलसिले में मुंबई पुलिस और एटीएस ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी दानिश रियाज से गुजरात में पूछताछ भी की है. दानिश को वडोदरा रेलवे स्टेशन से 21 जून को 2008 में हुए अहमदाबाद ब्लास्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें