1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई के डॉक्टरों ने हटाया 'सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर'

आशुतोष पाण्डेय
२३ फ़रवरी २०१८

भारत में डॉक्टरों ने संभवतः दुनिया का सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर हटाने में कामयाबी पाई है. 1.9 किलो का यह ट्यूमर देखकर ऐसा लगता था कि जैसे सिर के ऊपर कोई दूसरा सिर रखा है.

https://p.dw.com/p/2tBr9
Indien Ärzte in Neu Delhi entfernen Riesentumor
ऑपरेशन से पहले की तस्वीरतस्वीर: picture-alliance/dpa/Nair Hospital

मुंबई के बीएलवाई नायर अस्पताल में डॉक्टरों ने यह ट्यूमर हटाया और उनका कहना है कि यह दुनिया में सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर हो सकता है. 14 फरवरी को लगभग सात घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों को यह कामयाबी मिली.

लेकिन इस खबर को हाल में तभी सार्वजनिक किया गया जब डॉक्टरों ने सुनिश्चित कर लिया कि मरीज संतलाल पाल की तबीयत ठीक हो रही है. ऑपरेशन करने वाली टीम में शामिल एक सीनियर डॉक्टर श्रीकांत बालासुब्रमण्यम ने डीडब्ल्यू को बताया, "यह ट्यूमर इतना बड़ा था कि देख कर ऐसा लगता था जैसे सिर के ऊपर कोई दूसरा सिर रखा हुआ है."

Indien Ärzte in Neu Delhi entfernen Riesentumor
ऑपरेशन के बाद की तस्वीरतस्वीर: picture-alliance/dpa/Nair Hospital

डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान मरीज का 3.5 लीटर खून निकल गया. बालासुब्रमण्यम का कहना है कि इससे पहले 1.4 किलो के ट्यूमर का रिकॉर्ड था. उसे भी मुंबई के एक अस्पताल में हटाया गया था.

संतलाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. तीन साल से उनके सिर में यह ट्यूमर पल रहा था. उत्तर प्रदेश में कम से कम तीन डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि ट्यूमर का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता. बालासुब्रमण्यम का कहना है कि ट्यूमर की वजह से संतलाल को लगातार सिर दर्द रहता था और इससे उनकी नजर पर भी असर पड़ा. उनके मुताबिक, "ट्यूमर के कारण उसे दिखना ही बंद हो गया था, लेकिन धीरे धीरे उसकी नजर बेहतर होती जाएगी."