1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिक जैगर से डरे हुए ब्राज़ील के फ़ैन्स

२८ जून २०१०

विश्वकप में आजका दूसरा खेल ब्राज़ील और चिली के बीच है. वैसे तो किसी भी खेल का नतीजा पहले से बताया नहीं जा सकता, लेकिन ब्राज़ील के फ़ैन्स को भरोसा है कि उनकी टीम ज़रूर जीतेगी. अगर उन्हें डर है, तो मिक जैगर से.

https://p.dw.com/p/O55c
अब ब्राज़ील की बारी है.तस्वीर: AP

रोलिंग स्टोन्स के मिक जैगर इस बीच 66 साल के हो चुके हैं, लेकिन फ़ुटबॉल उनकी ज़िंदगी है. उनका एक बेटा है लुकास, जिसकी गर्लफ़्रेंड है ब्राज़ील की मॉडल लुसियाना गिमेनेज़. लुसियाना ने कहा है कि मिक आज खेल देखने आएंगे. लेकिन ब्राज़ील के फ़ैन्स चाहते हैं कि मिक मैदान से दूर रहें.

मिक जैगर शुरू में अमेरिकी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे, और वीआईपी गैलरी में उन्हें बिल क्लिंटन के साथ देखा जा सकता था. टीम बाहर हो गई, तो वे अपने मुल्क ब्रिटेन का साथ देने लगे. वह टीम भी बाहर हो गई. अब कुछ लोग पूछने लगे हैं कि यह कोई अपशकुन तो नहीं है कि मिक जैगर जिस टीम का साथ दे, वह हारकर बाहर निकल जाए?

इसीलिए ब्राज़ील के फ़ैन्स चाहते हैं कि रॉक म्युज़िक के शहंशाह माने जाने वाले मिक जैगर उनका समर्थन न करें. खेल के बाद वे अपना गीत न गुनगुनाएं - इट्स ऑल ओवर नाउ. लेकिन उनकी एक नहीं चलेगी. आज शाम को मिक जैगर आएंगे, और वे चिली के ख़िलाफ़ ब्राज़ील का हौसला बढ़ाएंगे. देखा जाए, क्या होता है.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: प्रिया एसलबॉर्न