1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मायावती की 88 करोड़ की माया

सुहैल वहीद, लखनऊ (संपादनः आभा मोंढे)२७ मई २०१०

उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती अपने नाम के मुताबिक मायावती हैं. ताज़ा आंकड़ों के हिसाब से उनकी हर महीने औसतन एक करोड़ की संपत्ति. दुनिया भर में आर्थिक मंदी के दौरान माया की माया में 35 करोड़ की बढ़ोतरी.

https://p.dw.com/p/NY4Y
तस्वीर: DW

मायावती भारत की इकलौती नेता हैं जिन्होंने राजनीतिक शीर्ष हासिल करने के साथ साथ सबसे ज्यादा इनकम टैक्स अदा करने वाले नेता का रुतबा भी प्राप्त कर रखा है.

भारतीय नेताओं की घोषित संपत्ति में उनकी आय सबसे ज्यादा मानी जाती है. ये अलग बात है कि उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीई ने मुक़दमा भी दर्ज कर रखा है.

बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता के लिए पर्चा दाखिल किया तो पता चला कि औसतन हर महीने एक करोड़ की आमदनी वाली वह शायद एकमात्र नेता हैं.

Mayawati bei einem Wahlkampfmeeting in Ahmedabad
तस्वीर: UNI

मायावती की कुल संपत्ति 86 करोड़ से ज्यादा की है. जबकि जून 2007 में उनकी संपत्ति 52 करोड़ के आस पास थी. पिछले तीन वर्षों में उनकी आय में करीब 35 करोड़ का इजाफा हुआ जिन दिनों पूरी दुनिया भीषण आर्थिक संकट से जूझ रही थी.

दलित की बेटी मायावती की सुरक्षा के लिए आए दिन हाय तौबा होती रहती है और केंद्र से एसपीजी सुरक्षा की गुहार भी लगाई जा चुकी है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है के मायावती ने अपना बीमा नहीं कराया है. उनके पास अपना कोई वहां भी नहीं है और उन पर कोई आश्रित भी नहीं है. उन्होंने किसी कंपनी के शेयर्स भी नहीं ख़रीदे हैं.

उनके पास नकद 12 लाख 95 हज़ार हैं लेकिन 11 करोड़ 39 लाख विभिन्न बैंकों में जमा हैं. उनके पास करीब साढ़े 20 किलो जेवर हैं. यही नहीं उनके पास करीब 15 लाख की संग्रहनीय कलाकृतियां भी हैं.

मायावती कपास कृषि योग्य भूमि नहीं है लेकिन भवनों और व्यावसायिक भवनों की कमी नहीं है. दिल्ली के कनाट प्लेस में उनकेपास दो करोड़ पांच लाख की कीमत का 3628.02 वर्ग फीट का एक फ्लैट, कनॉट प्लेस में ही 4535.02 वर्ग फीट का एक करोड़ 27 लाख का एक फ्लैट है.

इतना ही नहीं तो दिल्ली के ओखला में 15 करोड़ 50 लाख की कीमत का 34112.26 वर्ग फीट का एक फ्लैट, दिल्ली के एसपी मार्ग पर 54 करोड़ 8 लाख का एक भवन तथा लखनऊ में एक करोड़ 79 लाख 92 हज़ार की कीमत का एक भूखंड है.