1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत

२३ अक्टूबर २०१०

बिहार में चुनाव के दूसरे चरण से लगभग 48 घंटे पहले संदिग्ध माओवादी हमलों में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. शिवहर जिले में पुलिस के जवान चुनाव की तैयारियों का मुआयना कर रहे थे. बारूदी सुंरग से किया गया धमाका.

https://p.dw.com/p/PlgT
तस्वीर: AP

बिहार राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमला शिवहर से 30 किलोमीटर दूर हुआ. शुक्रवार देर रात को माओवादियों ने बारूदी सुरंग के ज़रिए पुलिस की जीप को उड़ा दिया. मारे गए जवानों में से चार स्पेशल ऑक्सिलियरी पुलिस सेल के हैं.

डीजीपी नीलमणि ने कहा कि पुलिस ने संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन चुनावी तैयारियों को लेकर इलाके में हो रही छानबीन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

इन दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. गुरुवार को चुनाव के पहले चरण के बाद रविवार को फिर मतदान होने वाले हैं. विश्लेषकों का मानना है कि माओवादी हमलों के जरिए लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें