1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन को आख़िरी विदाई

४ सितम्बर २००९

पॉप स्टार माइकल जैक्सन के रिश्तेदार और प्रशंसक उन्हें आख़िरी विदाई दे रहे हैं. लॉस एंजिलिस का फ़ॉरेस्ट लॉन ग्लैंडेल मैमोरियल पार्क जाने-माने दिवंगत कलाकारों और सितारों का अंतिम निवास है. वहीं जैक्सन को दफ़नाया जाएगा.

https://p.dw.com/p/JOUy
सोने के ताबूत में अंतिम यात्रातस्वीर: AP

जैक्सन को सोने की परत से मढ़े एक ताबूत में फ़ॉरेस्ट लॉन के ग्रेट मॉसोलीयम, महान समाधिस्थल पर दफ़नाया जा रहा है. कंपनी डियरली डिपार्टिड टूअर्स के स्कॉट माइकल्स ने यह समाधिस्थल देखा है. उसके बारे में बताते हुए वह कहते हैं, " अंदर प्रवेश करते ही आपको ऊंची छत दिखाई देती है, शायद बीस फ़ुट ऊंची. और विशाल आकार की महराबें हैं. वहां से समाधिस्थल अनेक अलग-अलग कक्षों में बंटा हुआ है, जहां महत्वपूर्ण लोगों की कब्रें हैं. "

Michael Jackson Trauerfeier Flash-Galerie
पॉप संगीत के सुपर स्टार माइकल जैक्सन के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं.तस्वीर: AP

यह स्थान हॉलीवुड के स्वर्णयुग की क्लार्क गबल , जीन हार्लो और कैरोल लॉम्बार्ड जैसी हस्तियों का अंतिम विश्रामस्थल है. फ़ॉरेस्ट लॉन में दफ़्न अन्य सितारों में हम्फ़्री बोगार्ट , वॉल्ट डिज़्नी , ऐरल फ़्लिन और जिमी स्टीवर्ट शामिल हैं.

बताया गया है कि इस आयोजन पर कोई दस लाख डॉलर का ख़र्च आएगा और इसे पूरी तरह से निजी रखा गया है. जुलाई के उस भरपूर स्मृति-समारोह के बिल्कुल विपरीत, जब लॉस ऐंजलिस के स्टेपल सैंटर में माइकल के बीस हज़ार प्रशंसक जमा थे और कार्यक्रम दुनिया भर में ठीक उसी समय टेलिविज़न पर एक अरब लोगों ने देखा था.

- Michael Jackson Trauerfeier Flash-Galerie
माइकल जैक्सन की मौत के बाद पूरा जैक्सन परिवार भाव विह्वल हो उठा. इस तस्वीर में जैक्सन परिवार के सदस्य.तस्वीर: AP

हालांकि फ़ॉरेस्ट लॉन के बाहर समाचार-माध्यमों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में जमा हैं, उनमें से किसी को आयोजन में दाख़िल होने की अनुमति नहीं है. फ़ॉरेस्ट लॉन में और उसके आस-पास कड़ी सुरक्षा का प्रबंध है.

यों भी फ़ॉरेस्ट लॉन पर हमेशा ही कड़ी सुरक्षा रहती है. यह स्थल आम जनता के लिए खुला नहीं है, जैसा कि स्कॉट माइकल्स ने बताया, " इस संबंध में बहुत कड़ाई बरती जाती है कि किसको अंदर जाने दिया जाए. अब जबकि जैक्सन वहां होंगे, बिल्कुल कोई तरीक़ा नहीं है कि कोई व्यक्ति घूमता-घामता वहां पहुंच जाए."

इस आयोजन में केवल परिवार के सदस्यों और मित्रों को आमंत्रित किया गया है और इसमें रिदम ऐंड ब्लूस और सोल-संगीत की प्रसिद्ध गायिका ग्लैडिस नाइट अपना गायन प्रस्तुत करेंगी. आमंत्रित लोगों में अफ़्रीक़ी-अमरीकी नेता रैवरैंड एल शार्पटन शामिल होंगे.

Flash Galerie Michael Jackson in Deutschland
कई बार माइकल जैक्सन विवादों में भी रहे. ऐसा ही एक विवाद यह भी, जब उन्होंने जर्मनी के होटल से बच्चे को लटका दिया.तस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन जैक्सन को विदाई के साथ 50 वर्ष की आयु में मादक दवा से हुई उनकी मौत को लेकर जारी नाटकीय घटनाक्रम समाप्त नहीं हो जाएगा. पिछले सप्ताह अधिकारियों ने कहा कि उनके विचार में जैक्सन की मौत मानव-हत्या थी. जैक्सन की मौत के सर्टिफ़िकेट में उनके निजी डॉक्टर कॉनरैड मरे का नाम शामिल नहीं है. लेकिन डॉक्टर मरे ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उन्होंने जैक्सन को, नींद लाने में उनकी सहायता के लिए नींद की दवाईयां और बेहोशी की प्रॉपोफ़ोल नामक दवा दी थी.

रिपोर्ट: गुलशन मधुर

संपादन: एस गौड़