1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन की वापसी

२८ अक्टूबर २००९

माइकल जैक्सन आज लौट आएंगे. रुपहले पर्दे पर उनकी पहली फ़िल्म का प्रीमियर होने वाला है, जिसमें उनके आख़िरी दिनों की रिहर्सल और उनके जीवन की बानगी दिखेगी. माइकल को चाहने वाले पलकें बिछाए इंतज़ार कर रहे हैं. "दिस इज़ इट" का.

https://p.dw.com/p/KHCa
रुपहले पर्दे पर दिखेंगे एमजेतस्वीर: picture alliance/dpa

और सिर्फ़ अमेरिका में 1,000 शो के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. फ़िल्मी पंडितों का अनुमान है कि कुछ डॉक्यूमेंट्री, कुछ रिहर्सल और कुछ जीवन के रंगों से काट छांट कर बनाई गई फ़िल्म से 10 करोड़ डॉलर तक की कमाई हो सकती है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड ही होगा.

पॉप संगीत के शहंशाह माइकल जैक्सन संगीत की दुनिया में वापसी की तैयारी कर रहे थे और लंदन में उनके 50 शो होने वाले थे. अमेरिका के लॉस एंजिलिस में वह इसके लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे थे. लगातार रिहर्सल हो रहा था. लेकिन जुलाई में शो शुरू होने से सिर्फ़ तीन हफ़्ते पहले अचानक उनकी मौत हो गई.

माइकल की वापसी की तमन्ना कभी पूरी नहीं हो पाई. लेकिन अब इस फ़िल्म के ज़रिए उनके चाहने वाले इस फ़िल्म के ज़रिए एमजे को एक बार फिर जनता के सामने लाना चाहते हैं. माइकल "दिस इज़ इट" नाम से ही शो करने वाले थे.

लंदन में शो कराने की ज़िम्मेदार एईजी ने माइकल जैक्सन की मौत के बाद सोनी कॉर्पोरेशन से समझौता किया. सोनी की मिल्कियत वाली कोलंबिया पिक्चर्स को 80 घंटे के वीडियोटेप सौंप दिए गए. इन वीडियोटेप में माइकल जैक्सन के आख़िरी दिनों की रिहर्सल रिकॉर्ड है.

This is It Flash-Galerie
25 जून को हुई थी मौततस्वीर: Sony Pictures

एईजी ने इन वीडियो से माइकल जैक्सन पर फ़िल्म बनाने की इजाज़त दे दी और इसे डायरेक्ट करने का ज़िम्मा भी जैक्सन के पुराने दोस्त केनी ओर्टेगा को सौंपा गया. पहले इस वीडियो को माइकल अपने निजी इस्तेमाल के लिए रखना चाहते थे.

ओर्टेगा इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनका कहना है, "यह फ़िल्म अपने हुनर के बाज़ीगर की कहानी है." माइकल जैक्सन ने सिर्फ़ छह साल की उम्र में म्यूज़िक इंडस्ट्री में क़दम रखा और पॉप संगीत की दुनिया में पिछले लगभग चार दशकों में उन्हें कोई छू भी नहीं पाया.

1982 में रिलीज़ हुआ उनका अल्बम "थ्रिलर" आज भी सबसे ज़्यादा बिकने वाला अल्बम बना हुआ है. माइकल जैक्सन को 13 बार ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जबकि दो बार वह हॉल ऑफ़ फ़ेम में भी जा चुके हैं.

ओर्टेगा इस फ़िल्म को अपने आप में अद्भुत बताते हैं. उनका कहना है, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं माइकल के रास्ते को दुनिया के सामने ला रहा हूं. इस फ़िल्म के ज़रिए माइकल की कला और उनके हुनर के बारे में भी पता लग पाएगा. यह एक ऐसा मौक़ा होगा, जहां पर्दे के पीछे झांक कर माइकल जैक्सन के बारे में जाना जा सकेगा."

Michael Jackson Trauerfeier Flash-Galerie
तस्वीर: AP

माइकल जैक्सन लंदन में शो के ज़रिए वापसी करना चाहते थे. हालांकि वह ऐसा कर नहीं पाए. उन्होंने अपना आख़िरी सफल शो 2,000 में किया था. माइकल पर 1990 के दशक में बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा, जिसके बाद 2003 में उन्हें गिरफ़्तार भी होना पड़ा.

हालांकि दो साल बाद 2005 में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. पर निगेटिव प्रचार पा चुके माइकल जैक्सन का रुतबा बदल गया था. वह "दिस इज़ इट" के साथ संगीत की दुनिया में वापसी करना चाहते थे.

माइकल जैक्सन की वापसी तो हो रही है लेकिन उनके बग़ैर. उनके शहर लॉस एंजिलिस में उनकी इस फ़िल्म का प्रीमियर गुरुवार को छह बजे शाम किया जाएगा. यानी भारत में शुक्रवार तड़के लगभग छह बजे. इसके बाद शुक्रवार को ही यह फ़िल्म पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ कर दी जाएगी. भारत में भी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़