1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां ने बिछड़े बच्चों को फेसबुक से खोजा

६ जून २०१०

ये कहानी एकदम बॉलीबुड की तरह है. मां और बच्चे किसी वजह से गुम होते हुए लापता हो जाते हैं और फिर सालों बाद किसी निशानी के कारण मां अचानक बच्चों को पहचान लेती है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के कैलिफोर्निया में, फेसबुक के जरिए.

https://p.dw.com/p/NjRN
तस्वीर: BilderBox

जब मां ने अपने बच्चों को खोया तो वे दो और तीन साल के थे, एक लड़का और एक लड़की. बच्चों के पिता बिना बताए बच्चों को ले गायब हो गए. 15 साल पहले इन बच्चों के गायब होने की रिपोर्ट दक्षिण कैलिफोर्निया में दर्ज करवाई थी.

डेढ़ दशक तक इन बच्चों की कोई खबर मां के पास नहीं थी. लेकिन अचानक एक दिन इस महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने बच्चों के नाम डाले और निश्चित ही उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, महिला को अपनी 18 साल की लड़की का नाम फेसबुक पर मिला. लड़की के फेसबुक पर मिलने के बाद मां ने अधिकारियों से संपर्क किया.

समाचार एजेंसी एपी ने सैन बर्नान्डिनो के डेप्युटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कुर्ट रॉले के हवाले से लिखा है कि बच्चों के पिता फॉस्टिनो उत्रेरा को गिरफ्तार किया गया और उन पर बच्चों के अपहरण और बच्चों के कस्टडी संबंधी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

रॉले ने कहा, आप समझ सकते हैं मां की मानसिक स्थिती कैसी होगी जिसने अपने बच्चों को इतने साल नहीं देखा और वो बच्चे अब दूसरे परिवार से जुड़ गए हैं लेकिन अब भी वे उसकी पहुंच के पास ही हैं.

बताया जा रहा है कि ये बच्चे फ्लोरिडा में रह रहे हैं. शुरुआत में लड़की ने मां से कहा कि वह उससे नए सिरे से संबंध बनाना नहीं चाहती. जाहिर है 15 साल के फासले को पाटने के बाद मां की ममता को भवनाओं की गांठें भी खोलनी हैं.

रिपोर्टः एपी/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह