1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला फुटबॉलरों को चिढ़ा गई पुरुष टीम

१८ जुलाई २०१२

जापान की वर्ल्ड चैंपियन महिला फुटबॉल टीम को लंदन ओलंपिक जाने के लिए इकॉनोमी क्लास का टिकट दिया गया, जबकि उसी विमान में पुरुष टीम बिजनेस क्लास में बैठी. महिलाएं इससे नाराज हुईं.

https://p.dw.com/p/15ZM2
तस्वीर: dapd

टोक्यो से पैरिस जाने वाली जापान एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला फुटबॉल टीम इकोनोमी क्लास में सवार हुई. इसी दौरान महिला फुटबॉलरों को पता चला कि पुरुषों की फुटबॉल टीम उसी विमान के बिजनेस क्लास में सवार है. इस भेदभाव से महिला खिलाड़ीं बिफर पड़ीं.

2011 के वर्ल्ड कप में गजब का प्रदर्शन करने वाली होमारे सावा ने पैरिस पहुंचने के बाद नाराजगी का इजहार करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि होना तो इसका उल्टा चाहिए था. उम्र के लिहाज से हम बड़े हैं, हम सीनियर हैं."

चौथी बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रही है 33 साल की सावा को उम्मीद है कि लंदन में अच्छा प्रदर्शन टीम को बिजनेस क्लास की सीटें दिला दे. वह कहती हैं, "जब हम वर्ल्ड कप जीते थे तो वापसी में हमारी सीटें बदल दी गईं और बिजनेस क्लास की कर दी गईं. मुझे उम्मीद है कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो शायद वर्ल्ड कप की तरह वापसी में हमारे साथ अच्छा व्यवहार हो."

जापान की ओलंपिक समिति ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे ज्यादातर खिलाड़ियों को इकॉनोमी क्लास की टिकट दी. हालांकि कुछ बड़े शरीर वाले खिलाड़ियों को बिजनेस क्लास से भेजा गया. पुरुष फुटबॉलरों को भी इकॉनोमी क्लास की टिकट दी गई थी. लेकिन जापान फुटबॉल संघ ने टिकट को अपग्रेड करा दिया और अपनी टीम को बिजनेस क्लास से भेजा. 

वर्ल्ड चैंपियन जापानी महिलाओं का ओलंपिक में पहला मैच 25 जुलाई को कनाडा से है. टीम को स्वीडन और दक्षिण अफ्रीका से भी भिड़ना है. वहीं महिला वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम अमेरिका अपने अभियान की शुरुआत फ्रांस के खिलाफ करेगी.

ओएसजे/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें