1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महाबलीपुरम में जर्मन महिला से बलात्कार

३ अप्रैल २०१७

गोवा में आयरलैंड की महिला पर्यटक की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब तमिलनाडु में एक जर्मन महिला से बलात्कार की वारदात सामने आई है.

https://p.dw.com/p/2aYR6
Indien Strand in Goa
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय जर्मन महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. महिला पर्यटक महाबलीपुरम में यौन हमले का शिकार हुई. स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर मेघिता के मुताबिक, "पर्यटक बीच पर घूमने गई थी और इसी दौरान वह एकांत जगह पर धूप सेंक रही थी, इसी दौरान उस पर हमला हुआ. उसका आरोप है कि दो लोगों ने उसे पास की झाड़ियों में खींचा और उससे दुर्व्यवहार किया."

मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है. पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को पास के बीच हाउसेज में रहने वालों पर और मछुआरों पर शक है. वारदात की जानकारी चेन्नई में मौजूद जर्मन उच्चायोग को भी दी गई है.

यह पहला मामला नहीं है जब बलात्कार के चलते भारत सुर्खियों में आया है. तीन हफ्ते पहले भी मशहूर टूरिस्ट स्पॉट गोवा में बलात्कार और हत्या का एक मामला सामने आया. 16 मार्च को गोवा के बीच के पास 28 साल की आयरिश युवती का शव मिला. पुलिस के मुताबिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई. पुलिस ने एक स्थानीय शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

भारत में इससे पहले भी विदेशी पर्यटकों के बलात्कार के कई मामले सामने आ चुके हैं. यही वजह है कि कई देश अपने नागरिकों को भारत में यौन हमलों के खतरे की चेतावनी भी दे चुके हैं. विशाल आकार और विविध संस्कृति के बावजूद विदेशी पर्यटकों का बड़ा हिस्सा भारत जाने से कतराने लगा है. महिलाएं तो खास तौर पर भारत जाने से पहले कई बार सोचती हैं.

दिसंबर 2012 के निर्भया कांड के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आंदोलन सा छिड़ा था. उस घटना के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की अच्छी खासी बदनामी भी हुई. निर्भया कांड के बाद सख्त कानून भी बनाए गए, लेकिन हालात अब भी बहुत ज्यादा सुधरे नहीं हैं.

ओएसजे/आरपी (डीपीए,एएफपी)