1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महबूबा ने जताया अफसोस, कांग्रेस ने दे डाली सलाह

अपूर्वा अग्रवाल
८ मई २०१८

सोमवार को जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी के चलते 22 साल के एक पर्यटक की मौत पर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विपक्षी दल के नेता उमर अब्दुल्ला ने अफसोस जताया है.

https://p.dw.com/p/2xLMm
Indien Srinagar Unruhen Sicherheitskräfte
तस्वीर: Reuters/C. McNaughton

पत्थरबाजी में पर्यटक के परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं है. यह घटना श्रीनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर नरबल क्षेत्र में हुई. यहां करीब आधा दर्जन गाड़ियों को पत्थरबाजों ने अपना निशाना बनाया. पत्थरबाज दो दिन पहले कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर विरोध जता रहे थे. रिपोर्टें हैं कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकियों को मार गिराया था. इसमें कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद रफी बट्ट में शामिल थे. इस घटना में पांच नागिरकों की भी मौत हो गई थी. इसके बाद अलगाववादियों ने श्रीनगर के कई हिस्सों और आसपास के इलाके में बंद का आह्वान किया है. कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को लगातार दूसरे दिन भी बंद रखा गया. इस इलाके में रेल सेवाएं भी बाधित हैं.

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पर्यटक के पिता से मुलाकात कर दुख जताया. मुफ्ती ने कहा, "मेरा सिर शर्म से झुक गया है. यह बहुत दुखद है और दिल तोड़ने वाला है." इस बीच पत्थरबाजी के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विपक्षी दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "चेन्‍नई के युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हो गई. मैं इन गुंडों, उनके तरीकों और उनकी विचारधारा का समर्थन नहीं करता. जो कुछ भी हुआ मैं उससे बहुत दुखी हूं. मैं इस इलाके का साल 2014 से प्रतिनिधित्‍व कर रहा हूं और मुझे इस पर गर्व है."

वहीं कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने राज्य की मुख्यमंत्री को भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने की सलाह दे डाली. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महबूबा मुफ्ती को भाजपा के साथ अपनी पार्टी का अवसरवादी गठबंधन तोड़ना चाहिए और अपने पिता की सोच की तरफ वापस लौटना चाहिए.