1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीमारियों का सटीक जवाब

४ फ़रवरी २०१६

क्यों होती हैं त्वचा की बीमारियां और क्या है इनके बेहतरीन इलाज. इसके साथ ही मंथन के इस अंक में बात ब्रेन सर्जरी में असरदार साइबर छुरी की.

https://p.dw.com/p/1Hoyp
Symbolbild Neurodermitis
तस्वीर: imago stock&people

त्वचा की बीमारियों का इलाज

हर कोई अस्पताल से पहले से ज्यादा स्वस्थ होकर वापस नहीं लौटता. अक्सर अस्पताल में आक्रामक बैक्टीरिया होते हैं जिनका इलाज करना मुश्किल होता है. त्वचा का इंफेक्शन हो या कटे या जले का घाव, वे अस्पताल में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकते हैं.जर्मनी में वैज्ञानिकों ने संक्रमित घावों पर ठंडे प्लाज्मा का टेस्ट किया है और अब उससे इलाज की इजाजत दे दी है. डीडब्ल्यब के टीवी कार्यक्रम मंथन में पाइए इस बारे में विस्तार से जानकारी.

इसके साथ ही बात करेंगे एक खास तरह की सर्जरी की जिससे ब्रेन ट्यूमर के मामलों में बारी सफलता मिल रही है. ट्यूमर हटाने के लिए ब्रेन ऑपरेशन करना बड़ी सर्जरी है. अक्सर ऑपरेशन से कैंसर से प्रभावित सभी कोशिकाओं को हटाना संभव नहीं होता है और वह बाद फिर से बढ़ना शुरू हो जाता है. इसका एक विकल्प है साइबर छुरी. यह रोबोटिक रेडियो सर्जरी सिस्टम सर्जन का काम करता है और कैंसर के असर वाले हिस्सों को और निपुणता से हटाता है. मंथन में देखिए विशेष रिपोर्ट.

तटीय इलाकों की रक्षा

मौसम की चेतावनी और जलवायु परिवर्तन के असर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय खबरों की सुर्खियों में होते हैं. बहुत से तटीय इलाकों में यह सबसे बड़ी चिंता है. अमेरिका के अलास्का में किवालीना गांव ग्लोवल वॉर्मिंग की वजह से डूबने वाला पहला गांव साबित हो सकता है. 2008 में इनुपियात गांव ने प्राकृतिक ईंधन वाली कंपनियों के खिलाफ मुकदमा किया था लेकिन हार गया. समुद्र के जल स्तर का बढ़ना जारी है. समस्या और उपायों के साथ विशेष पेशकश देखिए मंथन के ताजा अंक में.

मंथन प्रोमो

इसके अलावा ले चलेंगे आपको हिंद महासागर में पूर्वी अफ्रीकी तट पर बसे सेशेल्स. यह दुनिया के सबसे खूबसूरत द्वीपों में शामिल है. ये द्वीप अभी भी पर्यावरण के लिहाज से ठीकठाक है, जहां पशु पक्षियों और पेड़ पौधों की अनगिनत प्रजातियां मिलती हैं. पर्यटकों में लोकप्रिय इस द्वीप के लोगों को पता है कि उसे बचाए रखने के लिए उन्हें और ज्यादा प्रयास करना होगा.

ड्रोन से फोटोग्राफी

जर्मन फोटोग्राफर हाइनर मुलर एल्सनर ने असामान्य तस्वीरों के साथ फोटो की दुनिया में नाम कमाया है. यह काम वे ड्रोनों की मदद से करते हैं जो उनके कैमरे को उन जगहों तक पहुंचाता है, जहां वह पहले कभी नहीं गया.

देखना ना भूलें डीडब्ल्यू का टीवी कार्यक्रम मंथन, शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.