1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन के अगले अंक में...

ओएसजे/एसएफ२९ जनवरी २०१६

जितना हम सोचते हैं, दरअसल हमारा दिमाग उससे कई गुना ज्यादा ताकतवर होता है. हम अपनी मानसिक क्षमता का बहुत छोटा सा ही हिस्सा इस्तेमाल करते हैं. मंथन में इस बार खास रिपोर्ट....

https://p.dw.com/p/1Hh5M
Symbolbild Idee Lösung Gehirn
तस्वीर: jorgophotography - Fotolia.com

मंथन के ताजा अंक में पता लगाएंगे कि हम अपने दिमाग की ताकत के बारे में कितना जानते हैं. कई रिसर्च हो जाने के बाद भी, अब भी हमें बहुत ज्यादा नहीं पता. माना जाता है कि मशीनों के आ जाने से तो हमने सोचना भी बहुत हद तक कम कर दिया है. साथ ही देखिए कि एक आम इंसान अपनी याददाश्त किस तरह से बढ़ा सकता है? ये काम मुश्किल नहीं है. बस इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है और कुछ ट्रिक्स पर काम करने की.

दिमाग की ट्रिक्स के अलावा कार्यक्रम में बात होगी कैमरे की ट्रिक्स की. मिलवाएंगे आपको स्वीडन के एक ऐसे आर्टिस्ट से, जिन्होंने भ्रम की कला में मास्टरी की है. अपने कंप्यूटर और कैमरे का इस्तेमाल कर के वो ऐसी तस्वीरें बनाते हैं जो एकदम सच्ची लगती हैं.

इथियोपरिया के जंगलों की रक्षा

अफ्रीकी देश इथियोपिया के बारे में बहुत कम ही बात होती है. आजादी के बाद से भारत के इस देश के साथ संबंध रहे हैं. भारत वहां से दालें और मसाले मंगवाता है, तो दवाएं, मशीनें, कपड़े और प्लास्टिक का सामान भेजता भी है. साथ ही कृषि में भी भारत वहां निवेश करता रहा है. अब वहां के जंगलों को मदद की जरूरत है. कार्यक्रम में देखिए कि वहां रहने वाले जंगल के इकोसिस्टम को कैसे बचा रहे हैं.

जर्मनी का सबसे खुशहाल शहर

कहते हैं कि जर्मनी के सबसे खुशहाल लोग रहते हैं श्टुटगार्ट में. देश के दक्षिण पश्चिम में बसा ये शहर मर्सिडीज और पोर्शे जैसी कारों की नगरी है, तो दूसरी ओर यहां पुराने महल और पार्क भी हैं. यहां दुनिया भर के लोग घूमने आते हैं और कुछ लोग एनीमेशन फिल्में बनाने भी.

देखना ना भूलें 'मंथन', हर शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.