1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन में पीएम की छुट्टी

१ जून २०१८

स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखोय ने संसद में विश्वासमत खो दिया है. अब विपक्षी सोशलिस्ट पार्टी के नेता पेद्रो सांचेज के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.

https://p.dw.com/p/2ynVI
Spanien Madrid - Misstrauensantrag gegen spanischen Ministerpräsidenten Rajoy
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. D. Pozo

एक पार्टी फंडिंग घोटाले के चलते राखोय को प्रधानमंत्री पद गंवाना पड़ा है. राखोय की कंजरवेटिव पीपुल्स पार्टी पर आरोप है कि उसने स्पेन की कई कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देने के बदले उनसे रिश्वत ली है. उनकी पार्टी के 29 सदस्यों को पिछले हफ्ते इस घपले से जुड़े मामलों में सजाएं सुनाई गई हैं. इनमें कई निर्वाचित अधिकारी शामिल हैं. राखोय की पार्टी पर भी अपने खातों को छिपाने लिए ढाई लाख यूरो जुर्माना लगाया गया है.

शुक्रवार को स्पेन की संसद में राखोय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया, जिसके पक्ष में 180 और विपक्ष में 169 वोट पड़े जबकि एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि मतदान से पहले ही राखोय ने अपनी हार मान ली और अगले प्रधानमंत्री के तौर पर सांचेज को बधाई भी दे दी.

ये सबसे भ्रष्ट देश 

राखोय ने 2011 में सत्ता संभाली और उन्हें देश को आर्थिक संकट से निकाल कर वापस पटरी पर लाने का श्रेय दिया जाता है. लेकिन उनके आलोचक कहते हैं कि सरकारी खर्च में कटौती के लिए उन्होंने जो नीतियां अपनाई उनसे समाज में असमानता बढ़ी और वे देश में बेरोजगारी की ऊंची दर को काबू करने में नाकाम रहे.

उनकी पार्टी पर हाल के सालों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, जिनका नतीजा ताजा फंडिंग स्कैंडल है. सांचेज का कहना है कि 63 वर्षीय राखोय इस स्कैंडल में अपनी पार्टी की भूमिका की जिम्मेदारी लेने में नाकाम रहे. वही राखोय के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.

राखोय का संसद में विश्वासमत खो देना ऐतिहासिक है. 1975 में तानाशाह फ्रांसिस्को फ्रांको की मौत के बाद जब से स्पेन में लोकतंत्र कायम हुआ है, तब से राखोय पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें संसद विश्वासमत खो देने के बाद पद छोड़ना पड़ रहा है.

स्पेन में रचनात्मक विश्वासमत के जरिए सरकार को गिराया जा सकता है. इसके लिए सरकार के बहुमत खोने के बदले उसके खिलाफ विपक्ष का बहुमत होना जरूरी होता है. अब सांचेज स्पेन के प्रधानमंत्री बनेंगे और उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक वह अपने कैबिनेट भी तैयार कर लेंगे.

एके/एमजे (एपी, डीपीए)

इन नेताओं को खानी पड़ी जेल की हवा 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी