1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से हार के बाद रो पड़ी पाकिस्तानी टीम

८ अप्रैल २०११

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में रो पड़े. मैच में भारत के पांच विकेट चटकाने वाले वहाब रियाज ने कहा कि हम पाकिस्तानी जनता को जीत का तोहफा देना चाहते थे लेकिन..

https://p.dw.com/p/10pso
वहाब रियाजतस्वीर: AP

बाएं हाथ के स्पीड स्टार वहाब रियाज ने आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा, ''ज्यादातर खिलाड़ी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में ही रो पड़े. अब भी हमसे ज्यादा निराशा और किसी को नहीं है. हम जानते थे कि देश को हमसे काफी उम्मीदें हैं, इसी वजह से हम दुखी है.''

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 30 मार्च को मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान का मीडिया टीम के सिर पर सवार है. खिलाड़ियों पर तरह तरह के व्यंग किए जा रहे हैं. क्या नेता क्या जनता, सब क्रिकेट विशेषज्ञ की तरह हार के लिए अफरीदी, अकमल, मिस्बाह और गुल पर बरस रहे हैं.

ऐसे माहौल के बीच पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ टीम के बचाव में उतरे हैं. शरीफ ने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वे टीम की आलोचना बंद करें. शरीफ ने कहा कि हार खिलाड़ियों को भी उतना ही सता रही है. अफरीदी और पीसीबी भी ऐसी ही अपीलें कर चुके हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें