1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से सहमे ऑस्ट्रेलिया को अब एशेज की चिंता

२२ अक्टूबर २०१०

टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज में भी 1-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मध्यक्रम की जान माने जाने वाले बल्लेबाज माइकल हसी भारत दौरे से लौट गए हैं. वजह, एशेज की तैयारी.

https://p.dw.com/p/PkUQ
लौट गए माइकल हसीतस्वीर: AP

माइकल क्लार्क की टीम को गोवा वनडे में बेजोड़ बल्लेबाज माइकल हसी के बिना उतरना होगा. हसी को घरेलू मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया है. उनके साथ चोटिल तेज गेंदबाज डग बोलिंगर भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं.

बताया जा रहा है कि हसी को दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच के लिए वापस बुलाया गया. हसी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि हसी को एशेज के डर के चलते वापस बुलाया गया है. पहले ही सिडनी पहुंच चुके पोंटिंग चाहते हैं कि हसी ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस करके एशेज के लिए तैयार हो जाएं. भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में हसी जूझते रहे. चार पारियों में वह कुल 99 रन ही बना सके.

वहीं बोलिंगर को आराम करने के लिए घर भेज दिया गया है. बोलिंगर मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान घायल हुए थे. तब से वह आराम ही कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो केविन सिम्स ने कहा, ''हम नहीं चाहते कि बोलिंगर पर किसी भी तरह से खेलने या अभ्यास का दबाव बने. इसलिए हमने उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस भेजने का फैसला किया. ताकि उन्हें आराम मिल सके.''

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच 24 नवंबर को गोवा में खेला जाना है. दोनों टीमें गोवा पहुंच चुकी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें