1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक और थरूर का ट्वीट

१६ जनवरी २०१४

भारतीय केंद्रीय मंत्री और ट्विटर के बादशाह रहे शशि थरूर की तीसरी शादी इसी सोशल मीडिया की वजह से खतरे में पड़ गई है. उनकी पत्नी का दावा है कि थरूर पाकिस्तानी पत्रकार से इश्क लड़ा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1ArYz
तस्वीर: AP

मामला एक दूसरे में उलझ गया है. 57 साल के थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर थरूर का दावा है कि पिछले साल जब वह इलाज के लिए तीन चार महीने पति से दूर थीं, तभी पाकिस्तानी पत्रकार मेहरे तरार का अफेयर शुरू हुआ. सुनंदा का कहना है कि तरार उनकी "शादी तोड़ना चाहती हैं". हालांकि तरार ने इसका खंडन किया है. 45 साल की तरार का 13 साल का बेटा है. वह एक पाकिस्तानी अखबार के लिए संपादकीय भी लिखती हैं.

यह मामला उस वक्त परवान चढ़ा, जब थरूर के ट्विटर अकाउंट से अचानक तरार को संदेश भेजे जाने लगे. फिर थरूर का ट्वीट आया, जिसमें कहा गया कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है, "सॉरी दोस्तो, मेरा ट्विटर अकाउंड हैक हो गया है और मैं फिलहाल इसे बंद कर रहा हूं. जब तक इसे सुलझाया नहीं जाता, तब तक के लिए खेद है." लेकिन इसके बाद सुनंदा ने कहा कि वह थरूर के अकाउंट से संदेश भेज रही थीं, "हमारा अकाउंट हैक नहीं हुआ है. मैं ही ये ट्वीट भेज रही थी."

पाकिस्तानी एजेंट

सुनंदा ने एक भारतीय अखबार से इंटरव्यू में कहा, "वह औरत उन्हें लुभाने की कोशिश कर रही है. मर्द तो वैसे ही बेवकूफ होते हैं. आप लोगों को पता है कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट है. प्यार कहां है. इस दुनिया में भरोसा कहां है. मैं बहुत परेशान हूं." हालांकि इस बयान से नाराज होकर मेहरे तरार ने सुनंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. पर यह साफ नहीं है कि यह मुकदमा किस देश में चलेगा, भारत में या पाकिस्तान में. तरार ने ट्वीट किया, "मैं उस महिला के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं, जो आपे में न हो. मुझे स्टॉकर कहा जा रहा है, आईएसआई एजेंट कहा जा रहा है. मैं कुछ नहीं बोलना चाहती." हालांकि तरार ने कहा कि थरूर को लेकर उनके दिल में बहुत इज्जत है और राजनीति को लेकर थरूर की समझदारी बहुत अच्छी है. मामला भारत और पाकिस्तान से जुड़ा है, लिहाजा इसका संवेदनशील होना भी लाजिमी है. खासतौर पर जब थरूर केंद्र सरकार में मंत्री हैं.

Flash-Galerie Hochzeiten 2010
थरूर की पत्नी सुनंदा ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर खासी नाराजगी जताई.तस्वीर: AP

मुश्किलों वाला ट्विटर

ट्विटर पर शशि थरूर के 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं और भारत सरकार में वह सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाले मंत्री हैं. लेकिन इसकी वजह से वह पहले भी मुश्किलों में पड़ चुके हैं. साल 2010 में ट्विटर की वजह से आईपीएल में भूचाल आया था और उस वक्त उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने सुनंदा पुष्कर को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया. उस वक्त उनकी शादी नहीं हुई थी. इसके बाद एक बार "कैटल क्लास" से जुड़े ट्वीट में भी वह फंस चुके हैं.

धाराप्रवाह फ्रेंच बोलने वाले थरूर ने लगभग तीन दशक का समय संयुक्त राष्ट्र में बिताया है और एक समय में वह यूएन महासचिव की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन इसके बाद वह भारतीय राजनीति में आए और कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव भी जीता.

थरूर की पहली शादी से उनके दो बेटे हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और शानदार वक्ता के रूप में जाने जाते हैं. हालांकि बीच बीच में उन्हें लेकर विवाद भी होता रहा है.

एजेए/एमजे (एएफपी, पीटीआई)