1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

भारत दौरे पर जर्मनी का यूथ ऑर्केस्ट्रा

ईशा भाटिया सानन
१७ जनवरी २०१८

जर्मनी के बेहतरीन युवा संगीतकार 18 से 25 जनवरी तक भारत का दौरा करेंगे और विभिन्न शहरों में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.

https://p.dw.com/p/2qzXf
Bundesjugendorchester
तस्वीर: M. Rittershaus

ऐसा पहली बार हो रहा है कि जर्मनी का नेशनल यूथ ऑर्केस्ट्रा भारत के दौरे पर निकला है. एक हफ्ते के इस दौरे में ऑर्केस्ट्रा मुंबई, पणजी, मारगाओ और चेन्नई पहुंचेगा. इस ऑर्केस्ट्रा में हिस्सा लेने वाले युवाओं की उम्र 14 से 19 साल के बीच है और इन्हें दुनिया भर में अपने हुनर के लिए जाना जाता है.

मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में इसकी शुरुआत होगी. संगीत के थीम के लिए प्रकृति से प्रेरणा ली गयी है और नाम रखा गया है "वेदर एंड फोर्सेस ऑफ नेचर". संगीत का निर्देशन करेंगे जर्मनी के जाने माने ऑर्केस्ट्रा कंडक्टर हेरमन बॉयमर.

इसके अलावा युवा एकल प्रदर्शन भी करेंगे. इसमें वॉयलिन, शहनाई जैसे दिखने वाले क्लैरिनेट और बांसुरी जैसे वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा.

टूर के दौरान जर्मनी का बैंड भारत के संगीत कलाकारों के साथ मिल कर भी काम करेगा. इस दौरान कई वर्कशॉप और प्रेजेंटेशन भी होंगी. साथ ही इसी साल सितंबर में भारत के तीन संगीतकार जर्मनी के बॉन शहर में बेथोफन फेस्ट में अपने संगीत का प्रदर्शन करेंगे. मकसद संगीत के लिहाज से दोनों देशों के सहयोग को बढ़ाना है.

टूर के अंत में ऑर्केस्ट्रा चेन्नई की म्यूजिक अकैडमी में परफॉर्म करेगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को होने वाले इस कार्यक्रम की समाप्ति भारत के राष्ट्र गान जन गण मन के साथ की जाएगी. भारतीय वाद्ययंत्रों के साथ तो राष्ट्र गान को कई बार और कई रूप में सुना जा चुका है लेकिन पश्चिमी ऑर्केस्ट्रा के जरिये इसे सुनना एक अलग और नया अनुभव होगा.