1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के लिए ईरान में नए मौके

कुलदीप कुमार१८ जनवरी २०१६

ईरान पर लगे प्रतिबंधों का खत्म होना भारत के लिए आर्थिक तौर पर अत्यंत महत्वपूर्ण है. कुलदीप कुमार का कहना है कि सऊदी अरब और इस्राएल के साथ ईरान की दुश्मनी के कारण भारत के सामने बड़ी कूटनीतिक चुनौती भी है.

https://p.dw.com/p/1HfFv
Iran Erdölindustrie
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/V. Salemi

बहुत लंबे समय से ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा आर्थिक रूप से अलग-थलग किए जाने का खमियाजा भुगत रहा था लेकिन अब उसने समझ लिया है कि यदि उसे इस भूमंडलीय अर्थव्यवस्था का अंग बनकर प्रगति करनी है, तो फिर उसे आणविक अस्त्रों से लैस सामरिक शक्ति बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ना होगा. ईरान ने काफी लंबे अरसे तक अंतरराष्ट्रीय दबाव का डटकर सामना किया लेकिन जब उसने पाया कि इस इकलौती महत्वाकांक्षा के कारण उसके लिए सभी दरवाजे एक-एक करके बंद होते जा रहे हैं, तो उसने हालात की नजाकत को समझ कर समझौता करने में ही अपनी कुशल समझी और परमाणु करार कर लिया.

Iran Teheran Übersicht
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Taherkenareh

ईरान के भूमंडलीय अर्थव्यवस्था से दुबारा निर्बाध ढंग से जुड़ जाने का भारत के लिए बेहद महत्व है क्योंकि अब भारत बिना किसी अड़चन के ईरान के साथ हर प्रकार का कारोबार कर सकेगा. भारत की 77 प्रतिशत ऊर्जा जरूरत विदेशों से तेल और गैस आयात करके पूरी होती है. ईरान इन दोनों का ही बहुत बड़ा उत्पादक और निर्यातक है. काफी समय से जिस ईरान-पाकिस्तान-भारत गैस पाइपलाइन के बारे में चर्चा हो रही है, अब उस परियोजना को निर्णायक ढंग से आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों के चलते भारत को ईरान से तेल और गैस के आयात में भारी कटौती करनी पड़ी थी. अब वह आसानी से ईरान से जितना चाहे उतना तेल और गैस आयात कर सकता है.

Österreich Wien Atomverhandlungen USA Iran IAEA
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Bruna

ईरान के जरिए भारत अफगानिस्तान और मध्य एशिया तक पहुंचना चाहता है क्योंकि फिलहाल भारत के सामने केवल थलमार्ग के इस्तेमाल का विकल्प है और रास्ते में पाकिस्तान पड़ता है. सूचना तकनीकी, बुनियादी ढांचे और पेट्रोरसायन के क्षेत्रों में भारत की निजी कंपनियों के लिए ईरान एक बहुत बड़ी संभावना के रूप में उभर सकता है और वह भारतीय उत्पादों के लिए एक विशाल बाजार भी बन सकता है. इस समय यह बहुत अच्छा मौका है जब भारतीय कंपनियां ईरान के साथ कारोबार कर सकती हैं और वहां बड़े पैमाने पर निवेश कर सकती हैं. वहां भारतीय कामगारों को विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में जाकर निर्माण कार्य में भाग लेने का अवसर भी पैदा हो रहा है. ईरान की समुद्र तटीय सीमा बहुत लंबी है और भूराजनीतिक रूप से वह अफगानिस्तान, मध्य एशिया, पश्चिम एशिया और तुर्की के संगम-स्थल पर है. जाहिर है कि इसका भारत की दृष्टि से भी बहुत महत्व है.

लेकिन भारतीय राजनय के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हैं. सऊदी अरब, इस्राएल और तुर्की ईरान के घोर विरोधी हैं और सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को उखाड़ने के अभियान में लगे हैं जबकि ईरान और रूस उसका समर्थन कर रहे हैं. भारत के सऊदी अरब और इस्राएल के साथ घनिष्ठ आर्थिक और सामरिक संबंध हैं. वह सऊदी अरब पर तेल और गैस तथा इस्राएल पर अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी के लिए निर्भर है. पूरे खाड़ी क्षेत्र में भारतीय फैले हुए हैं और उनके द्वारा घर भेजे जाने वाले धन का भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्व है. इसलिए भारत को अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ईरान पर प्रतिबंध हटने से भारत के सामने भी अनेक नई संभावनाएं आ खड़ी हुई हैं.