1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की गोलीबारी में 3 सैनिक मारे गए: पाकिस्तान

२६ दिसम्बर २०१७

पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तानी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारत की ओर से हुई गोलीबारी में 3 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है.

https://p.dw.com/p/2pwRC
Pakistan Kaschmir Grenze zu Indien
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Naveed

पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा है कि सोमवार को पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर के रावलकोट में नियंत्रण रेखा पर "बिना उकसावे के युद्धविराम का उल्लंघन" हुआ. अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई हुई लेकिन इसके बारे में और ब्यौरा नहीं है और यह भी साफ नहीं है कि भारत की तरफ कोई इस गोलीबारी में हताहत हुआ है या नहीं.

भारत की तरफ से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन दोनों पक्ष नियमित रूप से एक दूसरे को गोलीबारी शुरू करने का जिम्मेदार बताते हैं. मंगलवार को भी कश्मीर के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और नियंत्रण रेखा के आसपास कई जगहों पर लोग सुरक्षित इलाकों की तरफ जा रहे हैं.

बीते हफ्ते भारत की सेना ने दावा किया था कि नियंत्रण रेखा के पास एक अधिकारी समेत तीन सैनिक पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में मारे गए जबकि एक घायल हो गया. भारत का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को राजौरी सेक्टर में सीमा रेखा पर मौजूद फारवर्ड पोस्ट को निशाना बना कर 2003 के युद्धविराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की सेना और वहां के विदेश मंत्रालय ने भारत के दावे का कोई जवाब नहीं दिया.

सोमवार को गोलीबारी की घटना इस्लामाबाद में भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की उनके परिवार से मिलने के कुछ ही घंटे बाद हुई. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. मानवीय आधार पर पाकिस्तान ने उन्हें उनके परिवार से मिलने की इजाजत दी.

एनआर/एके (एपी)