1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत का अमेरिका को जवाब, 29 सामानों पर ड्यूटी बढ़ाई

२१ जून २०१८

भारत ने 29 अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है. अमेरिका द्वारा भारतीय प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में नई दिल्ली ने यह कदम उठाया है.

https://p.dw.com/p/301o0
Bild-Kombi Modi Trump

ट्रंप सरकार ने भारत के स्टील पर 25 फीसदी और एल्युमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क बढ़ा दिया था. इससे भारत पर 1,638 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शुल्क का भार पड़ेगा. हाल ही में ट्रंप ने भारत में आयात होने वाली महंगी अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर ज्यादा ड्यूटी को लेकर आपत्ति जताई थी. भारत ने अमेरिका के कदम का मुद्दा डब्ल्यूटीओ में भी उठाया था. 

Indien Bangalore Mango Messe
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Jagadeesh

गुरुवार को भारतीय वित्त मंत्रालय ने नई ड्यूटी की अधिसूचना जारी करते हुए 29 अमेरिकी प्रोडक्टस की लिस्ट निकाली. भारत ने मटर, चना, मसूर दाल, बादाम, अखरोट जैसे कई प्रोडक्ट पर शुल्क बढ़ाया है. इसके अलावा केमिकल्स और स्टील पर भी ड्यूटी बढ़ाई गई है. अमेरिका से आने वाले 29 प्रोडक्ट पर नई कस्टम ड्यूटी 4 अगस्त से लागू होगी.

अकेला पड़ने लगा है ट्रंप का अमेरिका

भारत की यह जवाबी कार्रवाई यूरोपियन यूनियन, चीन और कनाडा के अमेरिका के खिलाफ ड्यूटी बढ़ाने के बाद आई है. अमेरिका से आने वाले खास झींगे अर्टेमिया पर भी शुल्क बढ़ाया गया है. भारतीय वित्त मंत्रालय ने चना और दाल में जहां आयात शुल्क 60 फीसदी तक बढ़ाया है वहीं, अखरोट पर यह 100 फीसदी बढ़ाया है. इसके अलावा बोरिक एसिड, फॉसफोरिक एसिड, लोहे और स्टील पर भी शुल्क बढ़ाया गया है. मोबाइल फोन से जुड़े सामान जैसै सिम सॉकेट और दूसरे मैकेनिकल आइटम पर भी वित्त मंत्रालय ने ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है.

वीसी/ओएसजे (डीपीए)