1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन के शाही जोड़े का सितारो जैसा स्वागत

२ जुलाई २०११

ब्रिटेन की राजगद्दी के सबसे प्रबल दावेदार प्रिंस विलियम जब अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ कानाडा की राजधानी में सड़कों पर निकले तो 3 लाख से ज्यादा लोग उन्हें नजरें भर कर देखने के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े हो गए.

https://p.dw.com/p/11nig
Britain's Prince William and his fiancee Kate Middleton watch a demonstration by students at Darwen Aldridge Community Academy in Darwen, England, Monday April 11, 2011. Prince William and fiancee Kate Middleton visited northwest England on Monday to support local youth charities _ the last trip in their pre-wedding tour of England, Scotland, Wales and Northern Ireland. (AP Photo/Adrian Dennis, Pool)
तस्वीर: AP

ओटावा के पार्लियामेंट हिल पर शुक्रवार को हर तरफ बस कनाडा का लाल सफेद झंडा ही नजर आ रहा था. ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी बीवी केट मिडिलटन का स्वागत करने सड़कों पर उमड़े लोगों में बहुतों ने अपना लिबास भी इसी झंडे के रंग में तैयार करवाया था. नजारा ऐसा था मानो पूरा कनाडा राजकुमार और राजकुमारी के स्वागत में उमड़ पड़ा है. लोग लगातार जोश में भर कर 'विल एंड केट' का नाम पुकार रहे थे. विलियम और केट को सामने से देखने के लिए चमचमाते सूरज की गर्मी में बीवी और दो किशोरी बेटियों के साथ सड़क पर घंटो से इंतजार कर रहे जियॉर्डी सेकोर्ड ने कहा, "इस जोड़े ने शाही परिवार में लोगों की दिलचस्पी फिर से पैदा कर दी है."

संसद की इमारत के सामने बने स्टेज पर खड़े हो कर ड्यूक ऑफ कैंब्रिज ने फ्रेंच और अंग्रेजी में लोगों को संबोधित किया. भाषण के दौरान जब भी उन्होंने केट मिडिलटेन का नाम लिया लोगों ने उत्साह में भर कर नारा लगाया. राजकुमार ने अपनी दादी क्वीन एलिजाबेथ की तरफ से लोगों को शुभकामना संदेश दिए और अफगानिस्तान के जंग में शामिल होने के लिए कनाडा की सेना की तारीफ की. राजकुमार ने कहा, "कनाडा के लोगों के बलिदान का पूरी दुनिया सम्मान करती है. हम यह कभी नहीं भूलेंगे."

महारानी को पीछे छोड़ा

पिछले साल कनाडा के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर जब ब्रिटेन की महारानी यहां आई थीं, तब महज एक लाख लोगों की भीड़ ही उनका स्वागत करने जमा हुई थी. विलियम और केट 9 दिन कनाडा में रहेंगे. इस दौरान वो चार राज्यों के सात शहरों में जाएंगे. इसके बाद 8 जुलाई को यहीं से वे दोनों कैलिफोर्निया के लिए रवाना होंगे. विलियम और केट इस यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरे का मकसद कनाडा के शाही परिवार में लोगों की दिलचस्पी और भावनाओं को उभारना है. खासतौर से युवाओं के मन में शाही परिवार के लिए सम्मान भरने के उद्देश्य से विलियम और केट कनाडा में घूम रहे हैं. कनाडा के मोनार्किस्ट यूथ नेटवर्क के चेयरमैन टॉम रिचर्ड्स का कहना है, "ये लोग युवा गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. नावों की रेस लगा रहे हैं, बारबेक्यू का मजा ले रहे हैं और गलियों में हॉकी खेल रहे हैं. ये बताना चाहते हैं कि वो सिर्फ दिखावे की चीज नहीं बल्कि उनके जैसे ही इंसान हैं और हर तरह के काम करते हैं."

(110428) -- LONDON, April 28, 2011 () -- A couple wearing masks featuring Prince William and his fiancee Kate Middleton pose for a photo in front of the Buckingham Palace in central London, Britain, April 28, 2011. Spectators from all over the world started camping along the route days ahead of the wedding of Prince William and his fiancee Kate Middleton, which falls on April 29, to ensure their spot to witness the event. (/Bimal Gautam) (zw)
तस्वीर: picture alliance/Photoshot

महज सेलिब्रिटी नहीं

रिचर्ड ने यह भी कहा, "लोगों को अब यह महसूस हो रहा है कि शाही परिवार महज सेलिब्रिटी नहीं हैं, ये लोग कनाडा की शासन प्रणाली में सर्वोच्च सत्ता को साकार कर रहे हैं. इन खूबसूरत चेहरों के पीछे असल ताकत छुपी है." इसी हफ्ते हुए एक सर्वे से पता चला कि तीन में से एक कनाडा का नागरिक इस बात से सहमत है कि विलियम और केट लोगों की नजर में शाही परिवार को प्रासंगिक बनाए रखने में मददगार साबित हो रहे हैं. अभी भी कनाडा के करीब आधे लोग मानते हैं कि क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद कनाडा को शाही परिवार से अपने रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए. हालांकि ऐसा मानने वाले लोगों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 अंकों की गिरावट आई है.

विरोध की आशंका

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में राजपरिवार के खिलाफ भावनाएं उफान पर हैं. यहां फ्रेंच बोलने वाले लोग ज्यादा हैं. आशंका है कि रविवार को जब विलियम और केट यहां जाएंगे तो उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो सकते हैं. हालांकि लाखों लोगों की आंखों में केट और विलियम के चमकते चेहरे उम्मीद जगाते हैं. इनमें 10 साल की सारै मैक गिवैलरी जैसी बच्चियां भी हैं जो केट के फैशन की दिवानी हैं. उन्हीं के जैसा पहनने और दिखने की चाहत उन्हें शाही परिवार के करीब ला रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें