1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिहरे रोल में हिट या मिस

२० जून २०१४

बॉलीवुड में कई बड़े कलाकारों ने एक या दो नहीं, एक ही फिल्म में तीन किरदार तक निभाए हैं. अप्पू राजा को कैसे भूल सकते हैं. इसी श्रृंख्ला में ताजा फिल्म है हमशकल्स. अब तक के तिहरी भूमिका वाले हिट और मिस प्रयासों पर एक नजर.

https://p.dw.com/p/1CN2h
तस्वीर: Fox Star Studios

साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हमशकल्स' में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर ने तिहरी भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि इससे पहले ट्रिपल रोल वाली अधिकतर फिल्मों को नाकामी हाथ लगी है लेकिन ऐसी ही फिल्मों में से एक, कमल हासन की अप्पू राजा बेहद कामयाब भी रही.

बहुचर्चित सीरियल रामायण में कैकयी की दासी मंथरा की भूमिका निभाने वाली ललिता पवार ने भी 1932 में फिल्म 'कैलाश' में तिहरी भूमिका निभाई थी. इसी तरह कई और फिल्मों में भी बॉलीवुड के कुछ चर्चित कलाकारों ने तीन तीन पात्र निभाए है. इनमें अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत, कमल हासन, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, कॉमेडी किंग महमूद, हास्य अभिनेता आइएस जौहर, वैजयंती माला, सुनील दत्त, नूतन, देवेन वर्मा, परेश रावल और जॉनी लीवर भी शामिल हैं.

दिलीप कुमार को गहरा सदमा

1976 में फिल्म 'बैराग' में दिलीप कुमार ने तिहरी भूमिका निभाई थी. हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. फिल्म की विफलता से दिलीप कुमार को गहरा सदमा लगा और उन्होंने लगभग पांच साल तक फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था.

अमिताभ बच्चन ने 1983 में फिल्म 'महान' में तिहरी भूमिका निभाई. इस फिल्म के किरदारों में अमिताभ बच्चन और उनके दो पुत्र एक साथ नजर आए थे. यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी. इसी तरह 1984 में आई फिल्म 'जॉन जानी जनार्दन' में रजनीकांत तिहरी भूमिका में थे, और यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर नहीं चली.

इसके बाद 1989 में फिल्म 'अप्पू राजा' में कमल हासन ने तिहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस फिल्म में कमल हासन ने पिता और दो पुत्रों का किरदार निभाया. फिल्म की खास बात थी कि कमल हासन का एक किरदार बौने का था. इसे बखूबी निभाकर उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

महिला बने महमूद

कॉमेडी किंग महमूद ने 1970 में फिल्म 'हमजोली' में तिहरी भूमिका निभाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस फिल्म में उनका एक किरदार महिला का था. इसी तरह 1970 में ही फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में आइएस जौहर ने तीन भाइयों का किरदार बखूबी निभाया था.

हास्य अभिनेता देवेन वर्मा ने 1978 में फिल्म 'बेशर्म' में तिहरी भूमिका निभाई थी. हालांकि वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब नहीं रहे. इसी तरह परेश रावल ने 'ओए लकी लकी ओए', जानी लीवर ने 'अचानक' में तिहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को लुभाया. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने भी 'जियो शान से' में और मिथुन चक्रवती ने 'रंगबाज' में तिहरी भूमिकाएं निभाई थीं. सुनील दत्त और नूतन ने 'मिलन' में और 'मधुमती' में वैजयंती माला ने तिहरी भूमिका निभाई थी.

एसएफ/आईबी (वार्ता)