1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैर्लुस्कोनी को सजा, सरकार पर संकट

९ मई २०१३

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बैर्लुस्कोनी पर शिकंजा कसता जा रहा है. एक अपील अदालत ने टैक्स चोरी के मामले में उनके अपराध की पुष्टि कर दी है. अदालत के फैसले के बाद इटली की सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

https://p.dw.com/p/18Uxa
तस्वीर: Reuters

बैर्लुस्कोनी के पास अदालत के फैसले के खिलाफ एक और अपील करने का रास्ता है, लेकिन अगर फैसले की पुष्टि होती है तो उन्हें न सिर्फ जेल जाना होगा बल्कि वे पांच साल तक सार्वजनिक पदों से वंचित हो जाएंगे. मिलान की अदालत ने 76 वर्षीय मीडिया मुगल बैर्लुस्कोनी को कर की धोखाधड़ी का दोषी पाया है. उन्हें कर चोरी के कारण निचली अदालत ने चार साल कैद की सजा दी थी. अभी अपील की एक और संभावना के कारण यह फैसला कानूनी रूप से अंतिम नहीं है, लेकिन फैसले की अंतिम पुष्टि का मतलब उनके लिए राजनीतिक वनवास होगा.

Niccolo Ghedini (Anwalt von Silvio Berlusconi)
निकोलो घेदिनी (बीच में)तस्वीर: picture-alliance/dpa

बैर्लुस्कोनी के समर्थकों ने अदालत के फैसले को रोम में हाल ही बनी गठबंधन सरकार के मुंह पर तमाचा बताया है. सत्तारूढ़ मोर्चे में बैर्लुस्कोनी की पार्टी पीडीएल भी शामिल है. यह साफ नहीं है कि इस फैसले का इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेटा की नई सरकार पर क्या असर होगा. मई में उनके खिलाफ चल रहे एक और मुकदमे का फैसला होना है. नाबालिग लड़की से सेक्स वाले रूबी मामले में भी उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है.

सजा की पुष्टि

बुधवार को मिलान हाई कोर्ट ने कर चोरी के मामले में निचली अदालत की चार साल कैद की सजा की पुष्टि कर दी. 2006 के एक कानून के हवाले से अदालत ने तीन साल कैद की सजा माफ कर दी थी. रोम की सर्वोच्च अपील अदालत यदि इस फैसले की पुष्टि कर देती है तो बैर्लुस्कोनी को सबसे ज्यादा डर सार्वजनिक पदों पर प्रतिबंध का है. वे इस समय संसद के सदस्य हैं.

इटली की न्याय व्यवस्था में कानूनी फैसले न्यायपालिका के तीसरे स्तर पर अंतिम होते हैं. यह बात तय है कि बैर्लुस्कोनी के वकील मिलान की अदालत के खिलाफ अपील करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद को निर्दोष बताया है और वे अपने को मिलान की न्यायपालिका का राजनीतिक शिकार मानते हैं. बैर्लुस्कोनी के वकील निकोलो घेदिनी ने जजों को पूर्वाग्रह से भरा बताया है, लेकिन फैसले और देश की राजनीतिक स्थिरता में कोई संबंध होने से मना किया है.

Italien Regierungsbildung Giorgio Napolitano und Enrico Letta
राष्ट्रपति नापोलिटानो और पीएम लेटातस्वीर: Reuters

संकट में सरकार

यदि बैर्लुस्कोनी अपनी मुश्किलों की वजह से इटली में एनरिको लेटा की गठबंधन सरकार को गिरा देती है तो उसके बाद होने वाले मध्यावधि चुनावों में ताजा सर्वे के अनुसार उनकी मध्यमार्गी दक्षिणपंथी पार्टी के जीतने के अच्छे आसार हैं. लेकिन अदालती फैसले के बाद बैर्लुस्कोनी ने जिम्मेदारी दिखाने की घोषणा की है. मीडियासेट कंपनी के लिए कर चोरी वाले मामले में फैसले को बैर्लुस्कोनी ने अपने राजनीतिक अधिकारों पर चोट बताया है. उन्होंने कहा कि एक ससंदीय आयोग को न्यापालिका के इन हमलों की जांच करनी चाहिए और उसे रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी कंपनी की बैलेंसशीट कभी नहीं देखी.

इसके विपरीत निचली अदालत के जज ने सरकारी वकील की मांग से आगे जाकर बैर्लुस्कोनी को भारी कर चोरी के जरिए टीवी अधिकारों का खर्च लाखों यूरो बढ़ाने का दोषी ठहराया. अब उन्हें इस अपराध के लिए एक करोड़ यूरो सरकारी खजाने में भरने होंगे.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें