1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैर्लुस्कोनी और सेक्स के किस्से

१८ जनवरी २०११

इटली के सरकारी वकीलों का कहना है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि प्रधानमंत्री सिल्वियो बैर्लुस्कोनी के यौनकर्मियों से रिश्ते रहे हैं. बताया जाता है कि उन्होंने इन यौनकर्मियों को मिलान में लग्जरी अपार्टमेंट में रखा.

https://p.dw.com/p/zz3t
तस्वीर: AP

इटली के मैजिस्ट्रटों ने सोमवार को प्रधानमंत्री बैर्लुस्कोनी और रूबी नाम की एक नाबालिग लड़की के रिश्तों की जांच के आदेश दिए. पिछले दिनों ही अदालत ने प्रधानमंत्री के तौर पर बैर्लुस्कोनी को विशेषाधिकार देने वाले कानून को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया. मिलान के अभियोक्ता कार्यालय की तरफ से जारी दस्तावेज में संसद से बैर्लुस्कोनी से जुड़ी जगहों पर छापे मारने की अनुमति मांगी गई है.

सरकारी वकीलों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं जिनके आधार पर 74 वर्षीय बैर्लुस्कोनी के खिलाफ जांच शुरू हो सकती है. बताया जाता है कि बैर्लुस्कोनी ने मिलान के नजदीक अपने निवास पर होने वाली पार्टियों में मौजूद रहने वाली कई लड़कियों को लग्जरी अपार्टमेंट में रखा. दस्तावेज में रूबी का बयान भी दर्ज है जो अब 18 साल की हो चुकी है. रूबी का दावा है कि बैर्लुस्कोनी की पार्टियों में मौजूद रहने वाली लड़कियों को मुफ्त में मिलान में रहने के लिए लग्जरी अपार्टमेंट दिए गए.

Flash-Galerie Berlusconis Skandale Ruby Party
रूबीतस्वीर: picture alliance/dpa

रूबी का असली नाम करीमा एल महरोग है जो 2010 में फरवरी और मई के बीच कई बार बैर्लुस्कोनी के (मिलान में) आर्कोर निवास पर गई. सरकारी वकीलों का कहना है कि उनके पास मोबाइल फोन डाटा समेत कई सबूत हैं. इन दस्तावेजों के कई हिस्सों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. इनमें रूबी और उसके दोस्तों के बीच होने वाली बातचीत भी शामिल हैं जिसके कुछ हिस्से सोमवार को एएनएसए एंजेंसी ने जारी किए. इसमें रूबी को यह कहते हुए बताया गया है, "सिल्वियो मुझे फोन करना बंद नहीं करेगा. वह कहता हैः रूबी, जितना चाहो मैं तुम्हे उतना पैसा दे सकता हूं. मैं तुम्हे सोने से ढक दूंगा. बशर्ते तुम सब कुछ छिपाए रखो. किसी से भी एक शब्द मत कहना."

रूबी आगे कहती है, "मेरा मामला तो सब को पता चल गया. मैंने सिल्वियो से बात की और उसे बता दिया कि मैं इससे बाहर आना चाहती हूं और मुझे पचास लाख यूरो चाहिए. पचास लाख यूरो मेरा नाम खराब करने के लिए." पिछले हफ्ते अभियोक्ता कार्यालय ने पुलिस को आदेश दिया कि बैर्लुस्कोनी के भरोसेमंद गुईसेपे स्पीनेगी के दफ्तरों पर छापे मारे जाएं. वही बैर्लुस्कोनी के कारोबार को संभालते हैं. बताया जाता है कि उन्होंने ही बैर्लुस्कोनी से रिश्ते रखने वाली यौनकर्मियों को पैसे दिए.

उधर प्रधानमंत्री बैर्लुस्कोनी ने रूबी को आरोपों पर शुरू हुई न्यायिक जांच की आलोचना की है. वह इसे अपने खिलाफ जजों की एक और साजिश बता रहे हैं. अकसर जवान लड़कियों को लेकर विवाद में फंसने वाले 74 वर्षीय बैर्लुस्कोनी स्वीकार करते हैं कि वह कोई संत नहीं हैं लेकिन पैसे दे कर शारीरिक रिश्ते कायम करने से वह इनकार करते हैं. बैर्लुस्कोनी और मोरक्को में जन्मी डिस्को डांसर रूबी, दोनों ही शारीरिक रिश्तों से इनकार करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी