1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेहद पसंद आई फुटबॉल वर्ल्ड कप कवरेज

२० जुलाई २०१०

हमें यह जान कर खुशी हुई कि फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान बहुत से नये श्रोता डॉयचे वेले हिंदी की वेबसाइट से जुड़ गए हैं और हमारे नियमित श्रोताओं ने भी कार्यक्रमों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भेजी हैं, आइए जाने उन्हीं के शब्दों में.

https://p.dw.com/p/OJDq
तस्वीर: DW/ Svenja Pelzel

जर्मनी की टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप हालांकि नहीं जीत सकी किन्तु फिर भी उसने अच्छा खेल दिखाया. आपके सभी कार्यक्रम पसंद हैं किन्तु खोज और अंतरा को प्राथमिकता देना चाहूंगा. वैसे लाइफ़ लाइन भी मन को भाने लगा है.

उमेश कुमार शर्मा, स्टार लिस्नर्स क्लब, नारनौल, हरियाणा

***

कल अंतरा में स्त्रियों पर एसिड फेंककर पुरुषों द्वारा अपनी कुंठा की सजा देने के बारे में प्रस्तुत लेख आंखें खोलने वाला है. महिलाओं के लिए सामान अधिकारों की बात करने वाला पुरुष समाज क्यों सोया है? ऐसे पुरुष को मौत की सजा बेहद कम है जिसने किसी स्त्री को मौत से भी बदतर जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसिड आज आसानी से सुलभ वस्तु है. इसकी बिक्री को इस प्रकार नियंत्रित किया जाना चाहिए कि असामाजिक तत्वों के हाथों इसका दुरूपयोग न हो सके. आपका कार्यक्रम पुरुषों को जगाने में मदद कर सका तो बहुत बड़ी सफलता होगी, क्योंकि पुरुष ही इस प्रकार के घिनौने कामों को रोकने में ज्यादा कारगर भूमिका निभा सकते हैं.

विभा मालू, फतेहपुर-शेखावाटी

***

आप लोगों का कार्यक्रम मैंने आज रेडियो पर सुना, अच्छा लगा. डॉयचे वेले को बहुत बहुत बधाई. मै बीए पार्ट टू का छात्र हूं. मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि आप लोग अपने रेडियो कार्यक्रम में भारत के समाचार ज्यादा से ज्यादा शामिल करें.

मुकेश यादव बलिया, उत्तर-प्रदेश

***

विशेष फुटबॉल प्रतियोगिता ने हमारा मन मोह लिया था. हालांकि हमने पुरस्कार नहीं जीता, लेकिन डॉयचे वेले वेबसाइट में फीफा वर्ल्ड कप के मैचों की नवीनतम जानकारियों और पाठकों के लिए हर सप्ताह आयोजित प्रतियोगिता ने हम सब को दीवाना बना दिया. इस दौरान हमारे बहुत से नये साथी भी डॉयचे वेले की वेबसाइट से जुड़ गए हैं. बेहतर से बेहतर वेबसाइट बनाने के लिए डॉयचे वेले की पूरी टीम को बधाई.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डीएक्स क्लब, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

***

अंतरा के तहद विभिन्न देशों में महिलाओं पर एसिड से किये जाने वाले हमलों की गंभीरता को महसूस करने का मौक़ा मिला. ऐसे हमलावरों के लिए सजा-ए-मौत का प्रावधान होना चाहिए.

सुरेश अग्रवाल,केसिंगा,उड़ीसा

***

यह खबर वाकई दिलचस्प है. हमें गर्व महसूस हो रहा है कि बॉलीवुड भी हॉलीवुड के खिलाफ एक नया कदम उठा सकता है. मैं पूरे विशवास से कह सकता हूं कि आजकल हिन्दी फिल्में धीरे धीरे पूरे विश्व में प्रसिद्ध होती जा रही हैं. ऑक्टोपस की भविष्यवाणी सच में अद्भुत है. ऑक्टोपस की भविष्यवाणी के पश्चात ऐसा लगता है कि भारत ही नहीं बल्कि यूरोपीय देशों की एक बड़ी संख्या इस प्रकार की भविष्यवाणियों को मानने लगी है. लेकिन मेरा विचार है कि भविष्यवाणी सभी स्थितियों में बिल्कुल सही नहीं होती. हमारी आजकल की युवा पीढ़ी एक अशिष्ट दिशा की ओर जा रही है. यह सही है कि हम अपने पुराने रीति रिवाजों को भूलते जा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि यूरोपीय लोग हमारे पुराने योग और आयुर्वेद संस्कृति को स्वीकार कर रहे हैं और हम उनकी नग्न संस्कृति अपनाते जा रहे हैं. कितने दुख की बात है. हमें इस बारे में सोचना चाहिए.

निर्मल सिंह राणा, जिला किशनगंज, बिहार

***

जैसे कि आप लोग जानते हैं कि प्रोग्राम रात के समय में बहुत साफ सुनाई दे रहा है और वेबसाइट पर दोबारा सुनने का यह अवसर बहुत खास है और बहुत आसानी से सुना जा रहा है. फीफा के बारे में क्विज़ और न्यूज़ बड़ी ही सूचनाप्रद थीं. वेबसाइट के जरिए बड़ी अच्छी जानकारी मिल रही है.

मोहम्मद अस्लम, आलमी रेडियो लिस्नर्स क्लब, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश

***

रंग तरंग में रूर हाइवे को मेज बना कर सांस्कृतिक और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने का विचार बहुत सुन्दर लगा. यह विचार लीक से हटकर था और इससे एक नई पहल की शुरुआत हुई. आशा है यह पहल रचनात्मक होगी. विगत दिनों आपकी वेबसाइट पर विश्व कप फुटबॉल की कवरेज़ को हमारे क्लब के सभी सदस्यों ने अत्यंत सराहा. क्लब मीटिंग में इसे सर्वोत्तम करार दिया. अन्यत्र कहीं भी इतना सब कुछ उपलब्ध नहीं था.

प्रमोद महेश्वरी, शेखावाटी रेडियो और इन्टरनेट ूज़र्स क्लब, फतेहपुर-शेखावाटी

***

रिपोर्टः विनोद चढ्डा

संपादनः वी कुमार