1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेलुची बीच मैच में हटे, भारत को अंक

१९ सितम्बर २०१०

चेन्नै में जारी डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ टाई के एक मैच में ब्राजील के खिलाड़ी के हट जाने से भारत को अंक हासिल हो गया, जिसकी बदौलत अब वह सीरीज में 2-2 की बराबरी पर आ गया है.

https://p.dw.com/p/PFzV
भारत के सोमदेव देववर्मनतस्वीर: AP

रविवार को खेले गए मैच में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और ब्राजील के थोमास बेलुची के बीच मुकाबला था. इस पहले रिवर्स सिंगल्स मुकाबले में दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी बेलुची ने बीच में ही मैच छोड़ दिया. इसकी वजह उनकी तबीयत खराब होना बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक मौसम बहुत ज्यादा उमस भरा रहा जिसकी वजह से बेलुची को सांस लेने में तकलीफ हुई और वह आगे खेलने लायक महसूस नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्होंने मैच से हट जाने का फैसला किया.

जब बेलुची ने मैच छोड़ा तब देववर्मन बहुत अच्छी स्थिति में थे. वह पहला सेट 7-6 से जीत चुके थे और दूसरे सेट में भी 4-0 से बढ़त बनाए हुए थे. इस मैच से पहले भारत 1-2 से ब्राजील से पीछे था. अब भारत 2-2 की बराबरी पर है और अगर रविवार को होने वाले रिवर्स सिंगल के दूसरे मुकाबले में भी अंक हासिल कर लेता है तो उसका 16 टीमों वाले वर्ल्ड ग्रुप में स्थान पक्का हो जाएगा.

दूसरे मैच में भारत के रोहन बोपाना को ब्राजील के रिकार्डो मेलो से खेलना है. बोपाना और सोमदेव दोनों ही अपने पहले मैच हार गए थे. लेकिन लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने ब्राजील के मार्सेलो और ब्रूनो की जोड़ी को हराकर भारत की उम्मीदें कायम रखीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें