1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेटी से दुर्व्यवहार की शिकायत पर जिंदा जलाया

२३ अक्टूबर २०१७

अपनी बेटी के साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायत और विरोध करने पर एक शख्स को जिंदा जला दिया गया है. घटना मध्यप्रदेश के दमोह जिले की है.

https://p.dw.com/p/2mLY1
Indien Pakistan Symbolbild Vergewaltigung
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma

पुलिस का कहना है कि 45 साल के नर्मदा साहू ने रविवार शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया. साहू के रिश्तेदारों का आरोप है कि उनकी 16 साल की बेटी को उनका एक पड़ोसी बार बार परेशान करता था. इसी साल अगस्त में साहू ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज करायी थी.

साहू के पड़ोसी ने उससे पुलिस शिकायत वापस लेने को कहा था. बताया जाता है कि रविवार को वह अपने दो साथियों के साथ साहू के घर में घुस आया और किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दी. पुलिस ने तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी आरए पाण्डेय ने समाचार एजेंसी डीपीए से कहा, "हमने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है." स्थानीय पुलिस ने इसके पीछे पुरानी रंजिश होने की बात भी कही है.

2012 में दिल्ली के कुख्यात निर्भया बलात्कार कांड के बाद से सरकार और लोगों का ध्यान इन मामलों पर बहुत ज्यादा रहा है, बावजूद इसके इस तरह की घटनायें नहीं रुक रही हैं.  

एनआर/एके (डीपीए)