1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीपी की पाइलपाइन अब अलास्का में लीक

१८ जुलाई २०११

ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी की तेल पाइपलाइन में फिर लीकेज. पिछले साल मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव के बाद अब अलास्का के बर्फीले टुंड्रा प्रदेश में पाइप लाइन में लीकेज आई. कंपनी की प्रतिष्ठा को फिर धक्का लगा.

https://p.dw.com/p/11yyq
तस्वीर: AP

मेक्सिको की खाड़ी से हुए तेल रिसाव के बाद गिरी प्रतिष्ठा वापस हासिल करने बीपी की कोशिशों को नया झटका उत्तरी धुव्र के बर्फीले टुंड्रा प्रदेश में लगा है. शनिवार रात अलास्का में बीपी की अहम तेल पाइपलाइन में लीकेज शुरू हो गई. अलास्का सरकार के मुताबिक 2,100 से 4,200 गैलन तेल का रिसाव हुआ, यानी करीब 8,000 से 16,000 लीटर तेल रिसा है. एक अमेरिकी गैलन 3.78 लीटर का होता है.

ब्रिटिश कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि रिसे हुए तेल की सफाई करने का काम जारी है. कड़ाके की ठंड की वजह से पाइपलाइन से बाहर निकला तेल बर्फ में मिलकर जम चुका है. कंपनी का दावा है कि स्थिति को जल्द नियंत्रण में कर लिया जाएगा. लीकेज के बाद 30,000 बैरल यानी 4,76,9619 लीटर प्रतिदिन तेल सप्लाई करने वाली पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है.

Jahresrückblick 2010 International April Deepwater Horizon Ölpest
अप्रैल 2010 का हादसातस्वीर: AP

अप्रैल 2010 में मेक्सिको की खाड़ी में बीपी के ऑयल प्लेटफॉर्म में धमाके के बाद आग लग गई. दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. धमाके के बाद तीन महीने तक समुद्र के भीतर से तेल का रिसाव होता रहा. इस दौरान करीब 80 करोड़ लीटर कच्चा तेल बहा. तेल अमेरिका के तटों तक पहुंचा.

साल भर बाद अब भी बीपी अमेरिकी तटों और समुद्र में फैले कच्चे तेल की सफाई कर रही है. अमेरिकी राज्य लुसियाना, फ्लोरिडा, अल्बामा और मिसिसीपी का 790 किलोमीटर लंबा तट अब भी बंद है. तेल की सफाई करने में बीपी के अरबों डॉलर खर्च हो रहे हैं.

ऐसे वक्त में अलास्का के लीकेज ने बीपी की छवि पर बट्टा लगाया है. अमेरिकी विश्लेषक आरोप लगा रहे हैं कि बीपी सुरक्षित और जिम्मेदारी से काम नहीं करती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी