1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीपी 20 अरब डॉलर मुआवजे के लिए राजी

१७ जून २०१०

तेल रिसाव के चलते आलोचना के घेरे में आई ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी नुकसान की भरपाई के लिए 20 अरब डॉलर का फंड बनाने के लिए राजी हुई. तेल प्लेफॉर्म को पहुंचने नुकसान की वजह से बेरोजगार हुए मजदूरो के लिए 10 करोड़ डॉलर का फंड.

https://p.dw.com/p/Nsgl
तस्वीर: AP

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा मुआवजे की रकम तय करने क लिए ही बैठक बुलाई थी. 4 जून को मेक्सिको की खाड़ी का दौरा करते समय ओबामा ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि बीपी अपना पैसा अपने शेयरहोल्डर और प्रचार पर खर्च करे और यहां रह रहे मछुआरों को सस्ते में टाल दे.

तेल रिसाव से पैदा हुआ संकट कई हफ्तों से चल रहा है और इस मुद्दे पर ओबामा की यह पहली सफलता बताई जा रही है. बीपी के मुआवजे से मेक्सिको की खाड़ी में रह रहे बेरोजगार मछुआरों को मदद मिलेगी.

Flash Obama Rede nach BP-Treffen
तस्वीर: AP

अब भी मेक्सिको की खाड़ी में तेल का रिसाव बंद नहीं हुआ है और ओबामा से लोग काफी असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. एक सर्वे के मुताबिक अमेरिका में 52 प्रतिशत लोग तेल के रिसाव को लेकर ओबामा की कार्रवाई से खुश नहीं हैं.

मंगलवार को ओबामा ने अपने ओवल ऑफिस से पहली बार लोगों को संबोधित किया और कहा कि वह तेल के रिसाव के खिलाफ एक 'जंग' छेड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीपी को अपनी लापरवाही की कीमत चुकानी होगी और वह कंपनी को आदेश देंगे कि वो ऐसा करे.

उधर बीपी प्रमुख टोनी हेवर्ड ने एक बयान में कहा कि वह इस हादसे से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि लोग इसका एक सीधा जवाब चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसके पीछे किसकी गलती है. हेवर्ड के मुताबिक कई खराबियों की वजह से यह हादसा हुआ और इसमें बीपी के अलावा कई और कंपनियों का हाथ है. दुर्घटना की वजह का पता लगाने में कुछ और वक्त लगेगा.

मेक्सिको की खाड़ी में तेल प्लेटफॉर्म के ध्वस्त होने से तेल का रिसाव शुरू हुआ जिस पर काबू पाने के प्रयास अब तक विफल साबित हुए हैं. तेल रिस कर तटीय इलाकों तक पहुंच चुका है जिससे समुद्री जीवों और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़