1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी का मिला साथ, सोरेन की बनी बात

२६ दिसम्बर २००९

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के मुखिया शिबू सोरेन फिर मुख्यमंत्री का ताज पहनने वाले हैं. उन्होंने सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 42 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी है. बीजेपी ने भी गुरुजी को समर्थन दिया.

https://p.dw.com/p/LE6S
तस्वीर: AP

शनिवार को राज्यपाल के शंकरनारायणन से मिलकर जिन 42 विधायकों की सूची सोरेन ने सौंपी है उनमें 18 विधायक जेएमएम के, 18 बीजेपी के, पांच एजेएसयू के और एक निर्दलीय विधायक शामिल है. पहले भी झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके सोरेन ने कहा, "हमारे पास सरकार बनाने के लिए ज़रूरी बहुमत है." उधर बीजेपी विधायक दल के नेता रघुवर दास ने पीटीआई को बताया, "हमने सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समर्थन की चिट्ठी दे दी है." सोरेन जब सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन गए तो उनके साथ दास और एजेएसयू पार्टी के विधायक दल के नेता सुदेश महतो भी थे.

जब बीजेपी की उपाध्यक्ष करुणा शुक्ला से पूछा गया कि क्या बीजेपी सरकार में शामिल होगी, तो उन्होंने कहा, "हमने अभी सिर्फ़ जेएमएम प्रमुख सोरेन को समर्थन का पत्र दिया है. जब राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे तो हम इस बारे में विचार करेंगे."

बीजेपी की अहम सहयोगी जेडीयू के सोरेन को समर्थन देने के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी अपनी बैठक के बाद इस बारे में कोई फ़ैसला लेगी. राज्य विधानसभा में जेडीयू के दो विधायक हैं. हाल ही में आए चुनाव नतीजों के बाद राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस और जेवीएम(पी) गठबंधन को सबसे ज़्यादा 25 सीटें मिली. इसके बाद बीजेपी और जेडीयू गठबंधन ने 20 सीटें हासिल कीं. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 18 और एजेएसयू को 5 सीटें मिलीं.

गुरुजी के नाम से मशहूर सोरेन को इस साल जनवरी में उस वक़्त इस्तीफ़ा देना पडा जब वह जामतारा क्षेत्र में उपचुनाव में हार गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह