1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी एकता यात्रा रोकने की कोशिशें तेज

२४ जनवरी २०११

26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने के लिए श्रीनगर का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश हो रही है. जम्मू कश्मीर सीमा को सील किया जा रहा है. कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार हुए हैं.

https://p.dw.com/p/101Q3
तस्वीर: UNI

जम्मू कश्मीर सरकार किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कमर कस रही है. हालात में घुलते तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लगने वाली सीमा को सील किए जाने की रिपोर्टें आ रही हैं.

उमर अब्दुल्लाह सरकार की कोशिश जम्मू कश्मीर में बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को रोकने की है ताकि गणतंत्र दिवस पर लाल चौक पर टकराव की आशंका को टाला जा सके. कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की भी रिपोर्टें भारतीय मीडिया में आई हैं.

रास्ता है मुश्किल

अन्य राज्यों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के रास्ते में बाधाएं खड़ी की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ट्रेन में सफर रहे कर्नाटक बीजेपी के करीब दो हजार कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र से वापस कर्नाटक भेज दिया गया. बैंगलोर से आ रही ट्रेन को अहमदनगर में रोका गया और अंधेरे में इंजन बदल कर ट्रेन का रास्ता बदल दिया गया.

BJP Politiker Indien
तस्वीर: UNI

ट्रेन में रेलवे पुलिस के 150 जवान भी तैनात कर दिए गए और उसका रुख फिर कर्नाटक की ओर कर दिया गया. जिस समय इस कारनामे को अंजाम दिया गया, बीजेपी कार्यकर्ता उस समय सो रहे थे.

केंद्र और जम्मू कश्मीर का कहना है कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने की बीजेपी की योजना से तनाव भड़क सकता है जिसका फायदा अलगाववादी ताकतें उठाएंगी. वहीं बीजेपी अपने पलटवार में कह रही है कि सरकार अलगाववादियों के सामने घुटने टेक रही है. अलगाववादी नेता यासीन मलिक भी धमकी भरे अंदाज में कह चुके हैं कि वह देखेंगे कि कौन लाल चौक पर झंडा फहराता है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से विघटनकारी एजेंडे को छोड़ने और गणतंत्र दिवस का राजनीतिक इस्तेमाल न करने की अपील की है लेकिन बीजेपी प्रधानमंत्री को निशाना बना रही है.

बीजेपी नेता अरूण जेटली ने कहा, "सरकार ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जम्मू कश्मीर की सीमा को सील कर दिया गया है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता और यह अलोकतांत्रिक है." बीजेपी नेता एलके आडवाणी भी कह चुके हैं कि सरकार अलगाववादियों के सामने घुटने टेक रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें